हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को आखिरकार आज के समय में कौन नहीं जानता होगा आज वह डांस की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी है वहीं एक तरीके से जिस हिसाब से वह स्टेज डांस में अपनी पहचान को हासिल कर पाए हैं वह बड़े ही तारीफ के काबिल है वही इन सब की बदौलत ही आज वह हर किसी के दिल में जगह बना पाई है और आज जिस मुकाम पर सपना चौधरी पहुंच गई है शायद ही कोई डांसर यहां तक पहुंच पाता है यही वजह है कि अतीत पर सपना चौधरी के बारे में अक्सर ही बात की जाती है और हर कोई दुखी भी हो जाता है!
ऐसे में सपना चौधरी ने एक चैनल को अपने संघर्ष के दिनों का वह काला सच भी बताया जिसके बाद में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था दरअसल उनकी बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा था कि मैं जितना करती थी वह मुझे कभी नहीं मिल पाया अभी मैं रुकने वाली ही नहीं है अपना लेकर ही रहूंगी यह पहचान कभी खोना नहीं चाहूंगी! मेरा सफर मेरे लिए कभी आसान ही नहीं रहा मैंने बहुत कुछ सहा है और देखा है मैंने काम के दौरान लोगों की गालियां तक सुनी है जिसका जो मन करता था वह उस नजर से देख लिया करता था लोग जो बोला करते थे वह एक कान से दूसरे कान से निकाल देती थी!
वही लोग गंदी निगाहों से भी देखा करते थे कि यह लड़की हमारा खराब कर रही है लेकिन मैं आज भी बोलती हूं कि भगवान किसी लड़की को स्टेज परफॉर्मेंस ना करने दें क्योंकि हमने वह चीजें अंदर बिठाले हैं जिसका कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता पहली बार काम करने के लिए केवल ₹800 मिले थे उसमें से ₹100 बचे थे बाकी सब कुछ किराए में चले गए थे!