बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लेकर जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर भारत सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार निशाना साध रहे हैं! मलिक ने दावा किया है कि 1 साल के अंदर समीर वानखेडे की नौकरी चली जाएगी और साथ ही वह जेल की सलाखों के पीछे होंगे! वहीं इसके अलावा भी नवाब मलिक ने उनके परिवार पर कई आ रोप लगाए हैं वही इस बीच वानखेड़े ने नवाब मलिक के आ रोपों का करारा जवाब दिया!
वही हाल ही में इंटरव्यू के दौरान जब समीर वानखेड़े से पूछा गया कि नवाब मलिक ने उनकी वर्दी उतरवाने की बात कही है तो इस पर समीर वानखेडे ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि मुझे यह वर्दी भारत के राष्ट्रपति से मिले हैं और अगर इसे उतरवाने किसी के बस की बात है तो मैं उसे बधाई देता हूं!
समीर वानखेडे का यह भी कहना है कि महाराष्ट्र में अ वैध व्यापार तेजी से फैलाया जा रहा है यही नहीं बल्कि इसे सड़क मार्ग रेलवे जहाज और हवाई मार्ग से ही देश के अंदर लाया जा रहा है बस इसी व्यापार को पूर्ण रुप से बंद करने के लिए एनसीबी अपनी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं!
इसके अलावा जब समीर वानखेडे थे दुबई और मालदीव की फिरौती के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि अपने परिवार के साथ मालदीव जरूर गए थे लेकिन स्वयं के पैसों से वही इसके अलावा उन्होंने दुबई जाने की बात को झूठा बता दिया है इस दौरान वानखेडे ने आर्यन खान के मामले पर कुछ भी नहीं कहा उन्होंने केवल इतना ही कहा है कि अब यह मामला अदालत में हैं इसलिए उन्होंने साफ तौर पर बोलने से इनकार कर दिया है!
Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा pic.twitter.com/rjdOkPs4T6
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 25, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि नवाब मलिक ने समीर वानखेडे का एक डाक्यूमेंट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके बाद दोनों के बीच जंग और भी ज्यादा बढ़ गई है वहीं एनसीपी के नेता ने इस डॉक्यूमेंट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि यहां से शुरू हुआ समीर दाऊद वानखेडे का फर्जीवाड़ा! वही इस पर समीर वानखेड़े ने अपना जवाब में कहा कि वह हिंदू पिता और मुस्लिम मां के बेटे हैं उन पर लगाए गए आ रोप ना केवल अप मान जनक है बल्कि उनके परिवार की निजता पर भी हम ला है और उनका परिवार दबाव महसूस कर रहा है!
I belong to multi religious and secular family. My father is a Hindu and my mother was a Muslim. Publishing of my personal documents on Twitter is defamatory and invasion of my family privacy. Pained by slanderous attacks by Maharashtra Minister Nawab Malik: Sameer Wankhede, NCB pic.twitter.com/L0VZKHIZ8p
— ANI (@ANI) October 25, 2021