बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आजम खान के मामले में एक नया मोड़ आ गया है वही गवाह होने का दावा करने वाले प्रभाकर साली ने हलफनामे में चौका देने वाले खुलासे कर दिए हैं! प्रभाकर ने हलफनामे में कह दिया है कि उसने के केपी गोसावी और सेम डिसूजा को आपस में बात करते हुए सुना था उसने दोनों को यह कहते हुए सुना था कि आप 25 करोड का ब म डाल दो चलो 18 करोड में सौदा तय करते हैं और समीर वानखेड़े को 8 करोड़ दे देते! वही आ रोप लगाने वाला प्रभाकर खुद को गोसावी का बॉडीगार्ड भी बता रहा है!
वही प्रभाकर ने आ रोप लगाया है कि गोसावी और सेम ने कथित तौर पर 18 से 8 करोड़ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी वही प्रभाकर साले ने अपने हलफनामे में यह तक कहा है कि मुंबई के क्रूज पर एनसीबी की छापे मारी के बाद उसने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को गोसावी और सेम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में साथ में बात करते हुए देखा था उनके बीच करीब 15 मिनट तक की बात हुई थी!
Major development in #AryanKhan case : Prabhakar Sali, who claims to be a panch witness , states in a notarized affidavit that he overheard KP Gosavi & Sam D'Souza say that "you put a bomb of Rs 25 crores, let's settle for Rs 18 crores and give 8 crores to #SameerWakhende "
— Live Law (@LiveLawIndia) October 24, 2021
वही प्रभाकर ने कहा है कि इसके बाद गोसावी ने उसको फोन किया था और पंच बनने के लिए कहा था! उसने बताया कि एनसीबी ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे! इसके साथ प्रभाकर ने भी दावा किया है कि 1 अक्टूबर को रात 9:45 पर गोसावी ने फोन कर दो अक्टूबर को 7:30 बजे तक तैयार होकर एक स्थान पर आने के लिए कहा था साथ ही गोसावी ने उसको कुछ तस्वीरें भी दी थी और ग्रीन गेट पर उन लोगों की पहचान करने के लिए कहा था जो उस तस्वीर में दिखाई दे रहे थे!
वही किरण गोसावी के पास बॉडीगार्ड के रूप में काम करने वाले प्रभाकर ने दावा यह भी किया है कि वह मुंबई क्रूज़ रेड की रात गोसावी के साथ ही था वही उसने दावा किया है कि उसने गोसावी को सेम नाम के शख्स से एनसीबी के दफ्तर के पास मिलते हुए देखा था प्रभाकर का कहना है कि जब से गोसावी जैसे भी तरीके से गायब हो गया है उसे समीर वानखेडे से अपनी जान का ख तरा है!