The Kapil Sharma Show में काम कर चुके इस मशहूर कॉमेडियन ने खाया जहर

This famous comedian who worked in The Kapil Sharma Show ate poison:फेमस कॉमेडियन तीर्थानंद राव (Tirthanand Rao) ने खुदकुशी करने की कोशिश की है लेकिन इस वक्त वह ठीक हैं. उन्होंने बताया कि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं जिसके चलते उन्होंने ऐसा बड़ा कदम उठाया. इन दिनों उनके पास कोई काम नहीं है और इस स्थिति में परिवार वाले भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं. इस वजह से उन्होंने 27 दिसंबर को जहर सुसाइड करने जैसा बड़ा कदम उठाया था. हालांकि, पड़ोसियों को जैसे ही भनक लगी तो वे तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए और उन्हें बचा लिया.

माली हालत खराब होने के चलते की थी खुदकुशी की कोशिश

तीर्थानंद (Tirthanand Rao) ने स्वीकार किया कि उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाया था. आज तक के साथ बातचीत में तीर्थानंद ने कहा, मैंने जहर खाया था. मैं आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहा हूं और परिवार ने भी मुझे छोड़ दिया है. अस्पताल में भर्ती था तो मां और भाई मुझे देखने तक नहीं पहुंचे. एक ही कॉम्प्लेक्स में रहते हैं, लेकिन फैमिली के लोग मुझसे बात तक नहीं करते हैं. हॉस्पिटल से आने के बाद भी घर पर अकेला रह रहा हूं. इससे बुरा और क्या हो सकता है.

तीर्थानंद ने कहा- परिवार वाले भी मुझे छोड़ गए हैं

उन्होंने आगे बताया, जिससे मैंने शादी की थी वह मुझे छोड़कर किसी दूसरे के साथ घर बसा ली. मेरी एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है उससे भी मेरा कोई संपर्क नही है. इस वक्त मैं परिवार और काम के बीच उलझा हुआ हूं. समझ में नहीं आ रहा है कि इससे कैसे बाहर निकलूं. एक तरफ काम बंद है और और घर पर अकेलापन काटता है. इस वजह से मैं बहुत परेशान हो गया था और फिर मैंने यह कदम उठाया. हालांकि, मैं अब ऐसा दोबारा नहीं करूंगा. पुलिस भी मेरे परिवार के रवैये से हैरान थे और उन्होंने कहा कि यकीन नहीं होता कि ये तुम्हारे सगे हैं.

कपिल संग कर चुके हैं काम

तीर्थानंद (Tirthanand Rao) ने बताया कि वह ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ शो का हिस्सा रह चुके हैं जहां पर उन्होंने कपिल शर्मा और श्वेता तिवारी के साथ काम किया था. उन्होंने कहा, साल 2016 में मैं कपिल के साथ काम कर चुका हूं. उस वक्त कपिल और सुनील के बीच कुछ अनबन हो गई थी तो कपिल ने मुझे एक कैरेक्टर करने के लिए कॉल किया था, लेकिन उस वक्त मैं एक गुजराती फिल्म में काम कर रहा था, तो मैंने उन्हें मना कर दिया था. ठीक होने के बाद मैं उनसे फिर से काम मांगूगा.

तीर्थानंद नाना पाटेकर के हैं फैन

तीर्थानंद (Tirthanand Rao) ने बताया कि वह डेढ़ दशक से एक्टिंग कर रहे हैं लेकिन इस समय उनके पास ना तो काम और ना ही जेब में पैसे. उन्होंने कहा, मैं 15 साल से एक्टिंग कर रहा हूं और इस काम ने मुझे सबकुछ दिया है. मैंने बहुत पैसे कमाए, लेकिन एक बार फिर मैं जीरो पर आ गया हूं. मैं नाना पाटेकर की मिमिक्री करता हूं जिससे मेरी इमेज नाना पाटेकर के डुप्लीकेट की बन गई है. मेरी काम की बहुत तारीफ होती है लेकिन सिर्फ तारीफ से तो पेट नहीं भरता है. मैंने एक वेब सीरीज के लिए काम किया था, लेकिन मेकर्स ने पैसे नहीं दिए. अब मैं अपने काम पर फोकस करना चाहता हूं और सुसाइड जैसा कदम दोबारा कभी नहीं उठाऊंगा.

About dp

Check Also

जब सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक के कई सालों बाद हुआ आमने-सामने, जानें क्या हुई थी दोनो की बात

बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी, सैफ अली खान और अमृता सिंह की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *