एसीबी की टीम ने अब शुक्रवार को अभिनेता एजाज खान की पत्नी को तलब किया है! बता दें कि इससे पहले एनसीबी की टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया था तो वहीं दूसरी ओर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ भी एनसीबी पूछताछ कर रही है!
वहीं अब शुक्रवार को अभिनेता एजाज खान की पत्नी को भी तलब किया गया है क्योंकि उन्हें एक ड्र ग्स मामले में एजेंसी ने हिरासत में लिया था खबर लिखे जाने तक एजाज खान की पत्नी एंड्रिया खान वर्तमान में मुंबई एनसीबी दफ्तर में है!
गौरतलब है कि बिग बॉस फेम एजाज खान को एनसीबी ने 31 मार्च को मुंबई में उनके घर से प्रतिबंधित ड्र ग्स मिलने के बाद हिरासत में लिया था वही अंधेरी और लोखंडवाला इलाकों में तलाशी के दौरान एनसीबी की टीम को उनके घर में अल्प्रा जोलम की गो लियां भी मिली थी वही एजाज खान ने आ रोप लगाया था कि गो लियां उनकी पत्नी की थी जिनका गर्भ पात हो गया था और वह डिप्रेशन में थी!
ऐसे में उस समय एनसीबी ने कहा था कि एजाज खान हिरासत में लिए हुए पेडलर सादाब बांटा उर्फ साधा फारुख शेख के सिंडिकेट का हिसाब से फारुख शेख को मार्च में हिरासत में लिया गया था और उसके पास से 2 किलो प्रतिबंधित मेफेड्रो न बरामद किया गया था जिसे 4-MMC ड्र ग भी कहा जाता है!