Sunny Deol’s wife stays away from film parties, Dharmendra’s elder daughter-in-law is no less than a heroine to see:सनी देओल (Sunny Deol) 65 साल के हो गए हैं। 19 अक्टूबर 1957 को साहनेवाल, पंजाब में जन्मे सनी देओल ने 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। कहा जाता है कि सनी देओल ने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी शादी की खबर पहली बार 1984 में सामने आई थी। सालों बाद जब सनी की शादी के बारे में लोगों को पता चला तो सभी हैरान रह गए थे
बॉलीवुड जगत के एक जाने-माने अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) शायद ही किसी पहचान के मोहताज होंगे। सनी देओल अब न सिर्फ फिल्मों में ही ब ल्कि राजनीति में भी नजर आ रहे हैं। फिल्म अभिनेता सनी देओल अपने कैरियर के साथ ही साथ परिवार का भी खास ख्याल रखते हैं। सनी देओल की पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) के बारे में शायद ही आपको ज्यादा जानकारी हो। खूबसूरती के मामले में पूजा किसी फिल्मी अभिनेत्री से कम नहीं दिखती। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि सनी देओल और उनकी पत्नी कब और कैसे मिले थे।
सनी देओल ने शादी को रखा था सीक्रेट
आपको बता दें कि अभिनेता सनी देओल की शादी पूजा देओल से हुई थी। हुस्न के मामले में पूजा देओल बहुत ही शानदार नजर आती है। सनी देओल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। पूजा देओल ब्रिटेन की रहने वाली है। पूजा देओल के पिताजी भारत के रहने वाले थे। उनकी माताजी ब्रिटिश नागरिक थी। पैसों के मामले में भी पूजा देओल किसी ब ड़े बिजनेसमैन से कम नहीं है। आप सोच रहे होंगे कि अगर पूजा देओल ब्रिटेन की रहने वाली है, तो उन्हें सनी देओल कहां मिले थे।
ब्रिटेन में मिले थे दोनों
पूजा देओल ब्रिटेन में ही पढ़ाई लिखाई करती थी। उसी समय धर्मेंद्र के बेटे यानी सनी देओल ब्रिटेन गए थे। ब्रिटेन में ही सनी देओल की मुलाकात पूजा देओल से हुई थी। पूजा देओल से मिलने के बाद ही सनी देओल दिल दे बैठे थे। पहली नजर में ही उन्हें पूजा देओल से प्यार हो गया था। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए। वह पूजा देओल के साथ ही विवाह करेंगे। आपको बता दें कि पूजा देओल एक सफल राइटर है।