50 की उम्र में चौथी बार बाप बनने पर सैफ की बेटी ने उड़ाया बाप का मजाक कह दिया कुछ ऐसा

यह तो हम सब जानते ही हैं कि बॉलीवुड फिल्म डिस्टिक के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान जो दो शादी करने के कारण इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उनकी बेटी द्वारा अपने पिता को ही इस तरह का मजाक उड़ाने किधर जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि आखिर बेटी ने बाप का मजाक कैसे उड़ा दिया.

चौथी बार बाप बनने को लेकर उड़ाया मजाक.

https://www.instagram.com/p/CD8pcfAJSfo/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c5a6eee5-0569-4677-b1b0-4539a169b4d5

बॉलीवुड के परफेक्ट बाप बेटी की जोड़ी यानी सा अली खान और सैफ अली खान अक्षरी अपने खास बॉन्डिंग के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं जहां सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान की बेहद करीब है. तो वहीं जब फ्री रहती है तू अपने पापा से मिलने जरूर पहुंच जाती है और अक्सर अपने पिता के साथ ही वह मरती मजाक करते रहती हैं. यह तो हम सब जानते ही हैं कि सैफ अली खान ने बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री करीना कपूर के साथ की है . जिनसे सैफ अली खान के दो बच्चे . प्राप्त होते हैं जिनमें से एक का नाम तैमूर है तो वही दूसरे का नाम जहांगीर अली खान है.

सारा अली खान ने कह दी अपने पिता को ऐसी बात.

https://www.instagram.com/p/CNt1F_1phv5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b8649956-6fdf-4987-a401-96adbb7836be

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान को तो हम सब जानते हैं और जिनकी बेटी सारा अली खान को भी हम सब जानते हैं जो इसे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में न्यू कमर हीरोइन बनी हुई है. लेकिन यहां बात तब की है सारा अली खान के पिता सैफ अली खान पिता बनते हैं . तो अपने पिता को बधाई देने गई और उनके साथी ऐसा मजाक कर लिया. सारा अली खान अपने पिता से मजाक करते हुए कहा अब बात तुम बहुत लकी हो हर दशक ने आपको पिता बनाया है. पहले 20वी, 30वी, 40वी, 50वी भी. आगे बताती है कि छोटा भाई उनके पिता और करीना कपूर के रिश्ते में एक नया जोश लाएगा और इसलिए वे इस नन्हे मेहमान के आने से बेहद खुश हैं. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि सारा अली खान अपने पिता से कितने करीब जुड़ी हुई है उनके पिता बनने पर उन्हें बधाई देने उनके घर तक चले गए.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …