इस परीक्षा के कुल तीन चरण है जिसमे लिखित और इंटरव्यू है। लिखित परीक्षा हर कोई पास कर लेता है लेकिन इंटरव्यू नहीं हो पाता। क्योकि इस इंटरव्यू में कई तरह के ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके जवाब देना हर किसी के बस में नहीं होता हैं। चलिए ऐसे प्रश्नों के सवाल जानते हैं जो हम खास आपके के लिए लेके आएं हैं।सबसे पहले तो बता दे की यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा हैं। जिसे पास करने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है। और जो इस परीक्षा को पास कर लेता है वह देश का आईएएस ऑफिसर बन जाता हैं।
सवाल : वह कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता है?
जवाब : बर्तन, खाना खाने के लिए खरीदा जाता है।
सवाल : सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले है उसमे उतने ही मिनट बाकि है, बताओ घड़ी में कितना बजा है?
जवाब : घड़ी में 9 बजके 50 मिनट टाइम हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।
सवाल : अगर पृथ्वी उल्टा घूमना शुरू कर दे तो क्या होगा?
जवाब : पृथ्वी अगर उल्टी घूमने लगेगी तो हवाएँ भी अपना रुख बदल देंगीं।
सवाल : एक लड़की को देखकर एक आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, तो बताइये लड़की उसकी कौन लगती है?
जवाब : वह लड़की उस आदमी कि पुत्री लगती है।
सवाल : अमीर और गरीब दोनों के घर में आग लग जाए तो पुलिस सबसे पहले किसके घर का आग बुझाएगी?
जवाब : किसी के घर का नहीं, क्युकी पुलिस आग नहीं बुझती है यह काम फायरमैन का होता है।
सवाल : क्या किसी आदमी के लिए ये संभव है कि वो अपनी विधवा पत्नी की बहन से शादी कर सके?
जवाब : नहीं क्योंकि वह आदमी मर चुका है।
सवाल :मनुष्य के किस अंग में तेजाब पाया जाता है ?
जवाब : मूत्राशय यानि यूरीन में।
सवाल : जब लड़की 18 साल की हो जाती है तो वो क्या देने योग्य होती है?
जवाब : एक आम लड़की ऐसे सवाल का जवाब देते टाइम आग बबूला हो जगी पर जो होश से काम लेगी वो इसका जवाब वोट देना बताएगी