बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट मूवी शोले जो साल 1975 में रिलीज हुई थी।इस फिल्म के राइटर थे सलीम खान और जावेद अख्तर।इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन लीड रोल में थे। बता देगी जब यह मूवी रिलीज हुई थी तब धर्मेंद्र एक बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके थे, इसी वजह से धर्मेंद्र के कहने पर शोले मूवी का एक सीन भी बदल दिया गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में, शोले मूवी के राइटर जावेद अख्तर ने इस बात का खुलासा किया है।
इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने किया ये बड़ा खुलासा…
सूत्रों की माने तो,इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा था, ‘जब हमारी स्क्रिप्ट पर रमेश सिप्पी साहब ने फिल्म बनाने का निर्णय लिया तो ज्यादातर डायरेक्टर्स ने लोकेशन पर भी सवाल उठाए थे, क्योंकि काफी विचार के बाद बैंगलोर के एक गांव में उन्होंने पूरी मूवी को शूट करने का फैसला किया। हम पहले ही फिल्म के किरदार बांट चुके थे।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘किसी भी एक्टर के कहने पर हमने सीन्स में बदलाव नहीं किया और क्यों बदलाव किया जाता? हम पहले ही शूटिंग के लिए लोकेशन तय कर चुके थे, लेकिन एक टंकी वाला सीन जिसे धर्मेंद्र जी के कहने पर बदला गया था।सीन के लिए उन्हें थोड़ी शराब पीनी थी, हालांकि, हमने उस सीन को कहीं और शूट करने की प्लॉनिंग की थी, मगर धर्मेंद्र ने अपना आइडिया दिया और बाद में वो सीन सुपरहिट भी हुआ था’
https://www.instagram.com/p/CD8ORSIHEIX/?utm_source=ig_web_copy_link
अमिताभ बच्चन ने अपने शो में धर्मेंद्र के बारे बोले ये बात….
बता दें कि,अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर फिल्म ‘शोले’ के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘धरम जी और मैं एक दिन सेट के लिए निकले तो बैंगलोर में भीड़ वाले इलाके में हमारी गाड़ी खराब हो गई थी, वो एक मार्किट थी जहां धरम जी को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।वहां करीब 3-4 हजार लोग इकट्ठा हो गए थे।मैं तब बहुत डर गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि डरो नहीं, धरम जी ने मेरा हाथ पकड़ा फिर हम ऑटो में बैठे और सेट पर पहुंचे।’