जाने क्यों मिथुन चक्रवती ने हेमा मालिनी के सीन इस फ़िल्म से कटवा दिए थे उसके बाद गुस्से में हेमा ने….

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के जीवन से जुड़े कई किस्से काफी मशहूर हैं. ऐसा ही एक किस्सा है गलियों के बादशाह फिल्म के सेट पर, जब हेमा मालिनी ने मिथुन से नाराज होकर खूब हंगामा किया था। दरअसल, हेमा और मिथुन उस समय बड़े स्टार हुआ करते थे, लेकिन हेमा की तुलना में मिथुन का स्टारडम कम था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो दोनों के बीच एक इंटिमेट सीन शूट किया गया.

जब शूटिंग खत्म हुई, तो मिथुन ने निर्देशक शेर जंग सिंह से हेमा के कुछ दृश्यों को हटाने और फिल्म में उनके कुछ और दृश्य दिखाने के लिए कहा। डायरेक्टर मान गए और इंटीमेट सीन कट करवाया। यह बात हेमा के कानों में पड़ते ही सेट पर ही डायरेक्टर और मिथुन पर चिल्लाने लगी।

हेमा ने गुस्से में कहा, जब इंटीमेट सीन नहीं रखना था तो शूट क्यों करवाया। डायरेक्टर ने सफाई देते हुए कहा- हमने वो सीन हटा दिए हैं जिनकी जरूरत नहीं थी। हेमा ने फिर जवाब दिया- मुझे पता है कि तुम्हारे बीच क्या हुआ और मुझे भी पता है कि मेरे सीन क्यों हटाए गए हैं। इसके बाद भी हेमा नहीं मानी।

हेमा ने इसकी शिकायत राजकुमार से की, जो इस फिल्म के दूसरे हीरो थे। राजकुमार कभी हेमा से प्यार करता था और उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। हेमा को परेशान देख राजकुमार दूर नहीं रह सके इसलिए उन्होंने सेट पर डायरेक्टर को खूब डांटा। इस सजा के बाद कई महीनों तक मिथुन और हेमा की बातें बंद रहीं, लेकिन समय के साथ दोनों में सुलह हो गई।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …