बॉलीवुड और टेलीविजन के क्षेत्र में एक्टर्स अभिनय में सक्रिय रहने के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी हाथ आजमाते रहते हैं। ऐसे में उन कलाकारों की कमाई का एक बड़ा जरिया बिजनेस से आता है। अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ की बबीता जी यानी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने अपने बिजनेस की शुरुआत की है। मुनमुन का अपना यूट्यूब चैनल भी है जहां वह वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने इसकी जानकारी फैन्स को दी। नए काम को लेकर मुनमुन काफी एक्साइटेड दिखीं। उन्होंने फूड बिजनेस में एंट्री ली है।
खाने का शौक
मुनमुन दत्ता को फैन्स बबीता जी के नाम से जानते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में उनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया। वह यूट्यूब पर बताती हैं कि वह फूड बिजनेस के क्षेत्र में आ गई हैं। उनके साथ केयूर सेठ भी हैं। वीडियो में मुनमुन ने यह दिखाया कि वह खाना टेस्ट कर रही हूं। खाने को लेकर उनका शौक पहले से ही है ऐसे में वह इस फील्ड में आकर बेहद खुश हैं।
राखी ब्रदर के साथ शुरू किया बिजनेस
मुनमुन कहती हैं, ‘मैंने फूड बिजनेस लॉन्च किया है। मैं खाने-पीने की चीजों को लेकर काफी पैशिनेट हूं। मैं और रेड चिली एंटरटेनमेंट के मालिक केयूर सेठ, जो कि मेरे राखी ब्रदर भी हैं हमने मिलकर इसे शुरू किया है। मैं उन्हें करीब 14 सालों से जानती हूं।‘
बिजनेस संभालेंगी मुनमुन
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता की एक्टिंग से तो हम वाकिफ हैं. पर अब मुनमुन ने अपने करियर में एक बड़ा फैसला लिया है. मुनमुन अब सिर्फ एक एक्ट्रेस और ब्लॉगर नहीं रहीं, बल्कि वो बिजनेस वुमेन भी बन चुकी हैं. यूट्यूब चैनल पर मुनमुन ने सभी से गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया कि वो फूड बिजनेस में एंट्री ले चुकी हैं.