टीवी की संस्कारी बहु ने वेब सरीज में दिए काफी बोल्ड सीन्स, रानी मीराबाती का रोल अदा करती दिखी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे

टीवी की पॉपुलर शो भाभी जी घर पर है, हर घर की चहीता शो हो गया है।इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार भी हर किसी को पसंद आया है ऐसे में इसी टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शिल्पा शिंदे ने घर-घर में अब कल की पहचान बना ली थी वहीं इस किरदार ने शिल्पा शिंदे को इतनी सुर्खियां मिली है कि उन्हें लोग उनके नाम से ही नहीं बल्कि अंगूरी भाभी के नाम से बुलाने लगे और इस सीरियल के बाद अंगूरी भाभी अक्सर चर्चे में बनी रहती है।

सीरीज में दिए काफी बोल्ड सीन्स

आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं, अंगूरी भाभी के बारे में जो टीवी पे बहुत ही संस्कारी बहू की रोल अदा कर रही है लेकिन असल जिंदगी में काफी बोल्ड और हॉटनेस दिखाते दिखती है।एक वेबसाइट जिसका नाम पौरुषपुर है और इस वेब सीरीज में संस्कारी बहू का रोल निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने अपनी छवि से बिल्कुल ही अलग एकदम बोल्ड सीन दिए थे और यह सीन इतनी ज्यादा बोल्ड थे कि शिल्पा शिंदे के अंगूरी भाभी का किरदार उनके सामने फीका पड़ता दिख रहा।

https://www.instagram.com/p/CNXjXlEjexF/?utm_source=ig_web_copy_link

‘पौरुषपुर’ में किया रानी मीराबाती का रोल

आपकी जानकारी के लिए बता दे की,इस वेबसरीज़ में शिल्पा शिंदे ने रानी मिराबती का रोल निभाया था जिसमें वह एक राजा का ख्याल रखने के लिए नई-नई रानियों को नियुक्त करती और इस वेब सीरीज में रानी मिराबती बनने के लिए शिल्पा शिंदे ने हेवी ड्रेस पहनी और साथ ही हैवी ज्वेलरी भी कैरी की है।आपको बता दे कि,’पौरुषपुर’ एक पीरियड ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें प्यार, वासना और बदले की कहानी दिखाई गई है और इस सीरीज में एक ऐसे राजा की कहानी को दर्शाया गया है, जो कमजोर और कामी है।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …