हाल ही में Reliance Jio ने यूजर्स को झटका देते हुए एक प्लान को बंद कर दिया था। यह प्लान JioPhone के यूजर्स के लिए था। कंपनी ने अपने 749 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया था। हालांकि, इसके बजाय यूजर्स अब 899 रुपये वाले जियोफोन प्रीपेड प्लान के साथ जा सकते हैं।
यह प्लान 150 रुपये महंगा है। JioPhone का यह प्रीपेड प्लान उनके लिए है जो अपने लिए लॉन्ग टर्म प्लान लेना चाहते हैं। यहां हम आपको इस योजना के लाभों और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो अपने जियोफोन यूजर्स के लिए 749 रुपये और 899 रुपये के दो प्लान पेश कर रहा था। दोनों प्लान में एक जैसे फायदे दिए जा रहे थे। लेकिन, अब 749 रुपये के प्लान को बंद करने के बाद यूजर्स के पास 899 रुपये के प्लान का ही विकल्प बचा है।
इस वजह से इसे टैरिफ बढ़ोतरी के तौर पर देखा जा रहा है. यानी कंपनी ने सीधे तौर पर जियोफोन के इस प्लान को 150 रुपये महंगा कर दिया है। प्लान की नई कीमत को कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है।
JioPhone के 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को टोटल 24GB डेटा दिया जाता है। यूजर्स को हर 28 दिन में 2GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
इस प्लान की कुल वैलिडिटी 336 दिनों की है। इसमें यूजर्स को 28 दिन की 12 साइकल मिलती है। जिसमें हर साइकिल में 50 एसएमएस और 2GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल का विकल्प मिलता है।