भारतीय जनता पार्टी की नेता नहीं नूपुर शर्मा इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रही है वहीं अब हाल ही में उनका एक बयान आया था जिसके बाद से सियासत भी गरम हो रही है और दूसरी तरफ अरब के मूर्ख भी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं हालांकि इस बीच बीजेपी ने उनको पार्टी से तो बाहर का रास्ता दिखा दिया है लेकिन आज हम आपको वह सब नहीं बताने वाले बल्कि यह बताने वाले हैं कि नूपुर शर्मा कितनी पढ़ी लिखी है और उनकी संपत्ति कितनी है-
नूपुर शर्मा कौन हैं और कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
नूपुर शर्मा का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली के हिंदू कॉलेज से की और इसके बाद उन्होंने डीयू के फैकल्टी ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई की। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए यूके चली गईं। उन्होंने वर्ष 2011 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से कानून में स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी की। नुपुर के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने जुलाई 2009 से जून 2010 तक टीच फॉर इंडिया के लिए एक राजदूत के रूप में भी काम किया।
नूपुर शर्मा नेट वर्थ
नुपुर शर्मा ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे में 14,79,046 रुपये की संपत्ति घोषित की थी। जिसमें 5,13,147 रुपये बैंक में जमा और 10 हजार रुपये नकद राशि के रूप में दिए गए। नुपुर ने बॉन्ड, डिबेंचर और कंपनियों के शेयरों में 1,44,011 रुपये का निवेश किया था। उन्होंने बताया था कि उनके पास निसान सनी 2012 मॉडल की कार है, जिसकी कीमत 8,11,888 रुपये थी।