भागलपुर के बढ़ई ने किया कमाल, बिना ईंट के बना दिया पक्का मकान

प्राचीन काल के आर्यभट्ट हों या आधुनिक समय में सिविल सर्विस परीक्षा पास कर कलेक्टर-एसपी बनने वाले छात्र, बिहार और ‘बिहारी दिमाग’ का जिक्र अक्सर आता ही रहता है. लोग मुहावरे के तौर पर बिहारवासियों के कार्य-कला-कौशल की तारीफ कर देते हैं. कुछ ऐसी ही तारीफ इन दिनों भागलपुर जिले के एक बढ़ई को मिल रही है, जिसने बिना ईंट के सिर्फ सीमेंट और रेत से ही पक्का मकान बनाने का कमाल कर दिखाया है. इंजीनियरिंग के इस अद्भुत नमूने को जमीन पर उतारने वाले बढ़ई की कलाकारी ऐसी है कि इस घर की न सिर्फ दीवारें, बल्कि खिड़की और दरवाजों की चौखट भी सीमेंट और रेत से ही ढाली गई हैं

बिहार के भागलपुर के एक बढ़ई ने अपने कारनामों से इलाके के लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. गणपति शर्मा नाम के शख्स ने बिना ईंट के घर बनाकर सबको हैरान कर दिया. गणपति शर्मा का दावा है कि बिना ईंट का बने इस घर में लागत भी कम आई है और इसकी मियाद भी अधिक है.

सीमेंट, रेत और लकड़ी का कमाल

भागलपुर जिले के घोघा के पन्नूचक निवासी मिस्त्री गणपति शर्मा ने बगैर ईंट के पक्का मकान का निर्माण किया है. गणपति शर्मा के ईंट रहित इस मकान में एक बरामदा, तीन कमरे और एक अंडरग्राउंड कमरा भी है. हालांकि मकान के कुछ हिस्सों का निर्माण कार्य अभी भी जारी है. ईंट रहित इस मकान की दीवार 7 से 8 इंच मोटी है जिसे सीमेंट और रेत मिलाकर छत की ढलाई की तरह बनाया गया है. साथ ही छत के दीवार की डिजाइन भी इस कदर की गई है की ईंट से बना मालूम पड़ता है लेकिन वह भी सिर्फ सीमेंट और रेत पर बनाया गया है. मकान के दरवाजे और चौखट भी लकड़ी के बजाय सीमेंट और रेत से निर्मित हैं.

30 प्रतिशत कम लागत से बना घर

गणपति शर्मा के मुताबिक इस तरह से मकान निर्माण में अन्य मकान निर्माण के अपेक्षा 30 प्रतिशत कम लागत आती है. गणपति शर्मा ने मकान निर्माण में राज मिस्त्री, मजदूर का सहारा नहीं लिया और परिवार के सदस्यों के सहयोग से ईंट रहित मकान का निर्माण किया है, जिससे उनकी लागत और कम हो गई. हैरानी की बात ये है कि जिस घोघा के पन्नूचक में बिना ईंट के मकान का निर्माण किया गया है, जहां से निर्मित ईंट बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड के कई जिलों में भेजे जाती है. घोघा में कई ईंट भट्ठे हैं, लेकिन गणपति शर्मा के परिवार ने ईंट रहित मकान बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

मकान देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

दूर-दूर से लोग इस मकान को देखने आ रहे हैं और मकान बनाने की इस तकनीक को समझने का प्रयास कर रहे हैं. गणपति शर्मा ने बताया कि जो भी लोग इस मकान को देखने आते हैं वो तारीफ करते हैं. गणपति इच्छुक लोगों को निःशुल्क जानकारी देते हैं और सहयोग करने के लिए भी तैयार हैं. गणपति शर्मा के मुताबिक उन्होंने प्लाई से सेंटरिंग की और घर में कई तरह की कलाकारी की. मकान में गणेश भगवान का प्रतिरुप भी बनाया गया है. मकान मालिक के मुताबिक इस मकान की मियाद 70 से 80 साल की है और लागत भी कम है.

जिले में बिना ईंट से बने इस मकान चर्चा का विषय बना हुआ है. दूर-दूर से लोग इस मकान को देखने आ रहे हैं और मकान बनाने की इस तकनीक को समझने का प्रयास कर रहे हैं. गणपति शर्मा ने बताया कि जो भी लोग इस मकान को देखने आते हैं वो तारीफ करते हैं. इच्छुक लोगों को निःशुल्क जानकारी दी जाती है और सहयोग करने के लिए भी वह तैयार हैं. वहीं पन्नुचक के कई लोग गणपति शर्मा से प्रेरित होकर ईंट रहित मकान निर्माण करने की सोच रहे हैं.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *