जोक्स पढ़ना किसको पसंद नहीं है। जोक्स हर किसी के चेहरे पर इंसटेंट मुस्कुराहट ले आती है। और खुश रहना सेहत के लिए कितना अच्छा होता है यह तो आप सभी लोग जानते हैं। जब हम खुश रहते हैं तो हमारे जीवन के आधी समस्या दूर हो जाती है । और ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंनिंग है। आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे जोक्स सुनाएंगे यह सुनने के बाद हंस हंस के आपका बुरा हाल हो जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं
1.
पार्टी में सुंदर लड़की से हंस-हंसकर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली …
पत्नी – चलिए घर चल कर मैं आप की चोट पर मरहम लगा दूंगी।
पति – पर मुझे चोट कहां लगी है ।
पत्नी – अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं।
2.
टीचर – एक तरफ पैसा दूसरी तरफ दिमाग क्या चुनोगे?
छात्र – पैसा।
टीचर – गलत में दिमाग चुनती।
छात्र – आप सही कह रही हो मैडम जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वह वही चुनता है।
3.
अध्यापक – मैं जो पूछा उसका जवाब फटाफट देना है।
छात्रा – जी सर।
अध्यापक – भारत की राजधानी बताओ?
छात्र – सर फटाफट।
इस पर टीचर गुस्सा हो गए तो
छात्र ने कहा आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं जवाब फटाफट देना है।
4.
पुलिस (चोर से)– तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए।
चोर – सर चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चोरी कर ली थी बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा।
5.
पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा …
पत्नी – मैं मायके जा रही हूं ।और वहां जाकर मैं तालाब के लिए मुकदमा दायर करूंगी।
पति – चल हट अब ऐसी झूठी झूठी और मीठी मीठी बातें करके रिझाने की कोशिश मत कर।
6.
मजनू – जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं तो मेरा मन लड़ाई पर जाने को कहता है।
लैला – तो फिर चले क्यों नहीं जाते
मजनू लेकिन फिर तुरंत मुझे उनके नकली टांगों की बात याद आती है।
7.
एक नेता बेटे के फेल होने पर लड्डू बांट रहा था ।
टीचर – नेता जी आपका बेटा फेल हो गया है और आप लड्डू खिला रहे हो..?
नेताजी – क्योंकि 70 लड़कों की क्लास 60 फेल है । बहुमत तो मेरे बेटे के साथ ही है।
8.
मां अपने छोटे बच्चे को सुला रही थी ।
मां – सो जा वरना गब्बर आ जाएगा।
बेटा – पहले हजार रुपए दो।
मां – हजार रुपे किस बात की ?
बेटा – वरना मैं पापा को बता दूंगा कि रोज रात यहां गब्बर आता है।
9.
एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा पढ़ाई कैसी चल रही है।
बच्चे ने जवाब दिया – अंकल समुंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है ,गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं ,उसी में डूब कर मर जाते हैं।
10.
इंटरव्यू लेने वाले बॉस ने एक शादीशुदा जोड़े से पूछा…
बॉस ( पति से ) – आपने शादी क्यों की?
पति –बस ऐसे ही मस्ती के लिए ।
बॉस (पत्नी से)– आपने शादी क्यों की?
पत्नी – बस ऐसे ही इनकी मस्ती उतरने के लिए।