जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि शादियों के सीजन में भारतीय बाजारों में लोगों की काफी ज्यादा संख्या देखी जाती है जिसके चलते खरीदारी में बढ़ोतरी भी होती है ऐसे में भारतीय सर्राफा बाजारों में ग्राहक की चहल-पहल क्योंकि हर कोई शादियों के मौके पर सोना चांदी खरीदना भी चाहता है यदि आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो बिल्कुल भी देरी ना करें क्योंकि इन दिनों सोने पर बंपर गिरावट देखने को मिल रही है!
वही सोना पिछले साल के अपने उच्चतम स्तर से करीब ₹5400 सस्ते में मिल रहा है और देश भर में शुक्रवार की सुबह सोने की कीमत में बढ़ोतरी भी देखी गई भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹51200 और जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹46900 है! वहीं बीते दिन भारत ने 24 कैरेट सोने के भाव ₹50610 जबकि 22 कैरेट सोने के भाव की कीमत 46360 थी! वही पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा!
ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹51930 रही है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹47600 रखी है वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी शुक्रवार को सोने का भाव 24 कैरेट में ₹52285 दर्ज किया गया है और 22 कैरेट में ₹47927 दर्ज किया गया है! इसके साथ साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹51930 रखी है और जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹47600 रखी है!