जैसा की आप लोगों को मालूम है इस समय महंगाई का दौर चल रहा है लेकिन बुधवार को तो खबर सामने आ रही है कि शक्कर और साबूदाना के भाव में काफी गिरावट देखी गई है वहीं सरसों की अच्छी आवक हो जाने की वजह से खाद्य तेल की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखी गई है ऐसे में सोयाबीन और सरसों सहित सभी खाद्य तेल पहले से ₹40 प्रति किलो सस्ते दाम में खरीदी जा रहे हैं!
वहीं साबूदाना के ताजा भाव यह है कि 4850 से 5450, पैकिंग मे 5800 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल और वही, आटा और मैदा के भाव गेहूं आटा 1300, मैदा 1340, रवा 1420, चना बेसन 3250 रुपए प्रति 50 किलोग्राम!
वहीं अगर दालों की कीमतों की बात करें तो तुअर दाल 7900 से 8000, तुअर दाल फूल 8100 से 8300, तुअर दाल नई 8600 से 9300, आयातित तुअर दाल 7700 से 7800, चना दाल 5700 से 6200, मसूर दाल 8000से 8300, मूंग दाल 7800 से 8100 , मूंग मसूर 8600 से 8900, उड़द मोगर 8900 से 9300 है!