बियर को पसंद करने वालो के लिए बुरी खबर आई है! क्योंकि खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि अब बीयर की कीमत में इजाफा होने वाला है ऐसे में कंपनियों ने डीजल की कीमतों को लेकर कहा है कि कच्चे माल की दाम बढ़ने के साथ ही बीयर की कीमतों में इजाफा हो रहा है और जैसे ही गर्मी के मौसम में बीयर की डिमांड बढ़ती गई हैं और ऐसे में कंपनियां बियर के दाम को बढ़ाने की सोच रही है!
MoneyControl के अनुसार, बियर बनाने ने जिस जौ का इस्तेमाल किया जाता है उसका 3 महीने में दाम दोगुना हो गया है! साथ ही बोतल बनाने वाली कम्पनियो ने भी कीमतों में 30% का इजाफा कर लो! इतना ही नहीं लेबल से लेकर पेटी की कीमत भी बढ़ गई! अब ऐसी स्तिथि में कंपनी ने बियर के दाम बढ़ाने का दबाव बनाया है!
United Breweries के सीईओ ऋषि परदल ने बताया कि यह कंपनी दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र समेत कई शहर में बीयर की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि दामों में इजाफा सही ढंग से किया जाएगा ताकि ग्राहक पर भी ज्यादा बोझ ना आए वही यूपी कंपनी हनीकेन और किंगफिशर ब्रांड से बीयर बनाती है इससे पहले कंपनी की ओर से बीरा 91 की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है!