बड़ा खुलासा जितने रु में एक फ्लैट आता है उतने रु के तो शाहरुख़ खान के घर पर सिर्फ TV लगे हुए है।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दौलत से तो हर कोई वाकिफ है। शाहरुख का नाम दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में शुमार होता है. शाहरुख के पैसे कमाने का जरिया सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि विज्ञापन और खुद के बिजनेस में भी है। पैसों के साथ-साथ शाहरुख की लग्जरी लाइफ भी किसी से छिपी नहीं है।

शाहरुख बेहद आलीशान घर मन्नत में रहते हैं। मन्नत के शाहरुख के इस घर में एक-दो नहीं बल्कि 11 से 12 टीवी लगे हैं। यहां तक ​​कि आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के कमरों में भी अलग-अलग टीवी हैं। खास बात यह है कि इन सभी टीवी की कीमत इतनी है कि एक मध्यम वर्गीय परिवार एक फ्लैट खरीद सकता है।

दरअसल, मंगलवार को सुपरस्टार शाहरुख खान एक इवेंट के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने घर के बारे में कई बातें कीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि मन्नत यानी उनके घर में करीब 11 से 12 टीवी लगे हैं। प्रत्येक कमरे में एक अलग टीवी है। शाहरुख ने बताया कि हर टीवी की कीमत डेढ़ लाख से ज्यादा है. उन्होंने आगे बताया कि इस हिसाब से उनके घर में करीब 30 से 40 लाख रुपये के टीवी लगे हैं.

इवेंट में शाहरुख खान ने बताया कि उनके बच्चों के कमरे में अलग टीवी है। सुहाना से लेकर आर्यन और अबराम तक के कमरों में अलग-अलग टीवी हैं। इवेंट के दौरान शाहरुख का बयान बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिस पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया भी दी।

कई यूजर्स ने तो यहां तक ​​कह दिया कि शाहरुख खान की बात सुनकर उन्हें बहुत बुरा लग रहा है. तो वहीं कई यूजर्स ने यह भी कहा कि जितने टीवी हैं उतने में आम आदमी घर बनाता है.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …