दीपिका की छवि लोगों के मन में आज भी मां सीता की है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दीपिका टीवी में सीता का रोल निभाकर लोगों के बीच किस कदर मशहूर हो गई थीं अब इसी ट्रोलिंग को लेकर दीपिका ने चुप्पी तोड़ी है और इस तस्वीर को पोस्ट करना अपनी सबसे बड़ी गलती भी बताया।
दीपिका ने तोड़ी चुप्पी
ई टाइम्स से बात करते हुए दीपिका चिखलिया ने कहा- ‘मैं ऐसा कभी नहीं करती. मैं अपने फैंस को कभी चोट नहीं पहुंचाना चाहती. इस बात का बुरा लग रहा है कि मुझे ट्रोल किया गया. मुझे इस बात का बुरा लग रहा है कि मैंने अपने फैंस की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. मुझे पता है कि लोग मुझे दीपिका के रूप में नहीं सीता के रूप में देखते हैं.’
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जब वापस से रामायण ने टीवी पर वापसी की थी उस दौरान एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में आई। रामायण में भगवान राम का रोल अरुण गोविल ने माता सीता का किरदार दीपिका दीपिका चिखलाखिया ने निभाटा था। शो की वजह से दोनों सितारों को इतनी शोहरत मिली जो इन्होंने सपनों में भी नहीं सोची होगी। ये दोनों स्टार्स कहीं जाते थे तो लोग इन्हें ही भगवान राम और माता सीता समझ लेते थे।
दीपिका चिखलिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्तों संग फोटो शेयर की। उन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म यानी स्कर्ट के साथ शर्ट पहना था। ऐक्ट्रेस के इस लुक को देख फैंस भड़क गए, क्योंकि उन्हें अपनी ‘सीता’ का ये अंदाज पसंद नहीं आया।
फैंस हुए नाराज: जैसी ही दीपिका ने ये तस्वीर शेयर की लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। लोगों ने उनकी आउटफिट और हाथ में शराब थामने पर नाराजगी जाहिर की। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “आपको ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए दीपिका जी, हमने आपको देवी का दर्जा दिया है।” एक यूजर का कमेंट है, “दीपिका जी ये उम्मीद नहीं थी आपसे।”