1990 की दशक की सबसे सफल एक्ट्रेसेज के लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाली एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपनी खूबसूरती के जरिये लाखों लोगो के दिलों पर राज किया। उर्मिला ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी मेहनत के बल पर एक अपना नाम बनाया और मुकाम हासिल किया। हर कलाकार की तरह उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने करियर के लिए इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल किया। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की।
फिल्म देने से पहले इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं-
सूत्रों से पता चला की जब उर्मिला मातोंडकर से करियर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में हर चीज पर खुलकर बात की और अपने स्ट्रगल के दिनों के याद करते हुए कहा कि, ‘मैंने बहुत स्ट्रगल किया है। मैं कभी भी अपनी तस्वीरें लेकर किसी प्रोड्यूसर के पास नहीं गई।मेरे परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हूं लेकिन होता वही है जो होना होता है। लेकिन जो होना होता है, वह होकर ही रहता है।’उर्मिला मातोंडकर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘फिल्म रंगीला में उनके अभिनय के लिए उन्हें कोई क्रेडिट नहीं दिया गया। इस फिल्म में उन्होंने जो भी किया, लोगों ने उसे सिर्फ एक सेक्स अपील कहा, उसका एक्टिंग से कुछ लेना देना नहीं था। अगर ऐसा था तो ‘हाय रामा’ गाना एक कलाकार के बिना कैसे हो सकता था? क्या सिर्फ इमोशनल कर देने वाले सीन्स देना ही अभिनय है? सेक्सी दिखना भी किरदार की डिमांड होती है।’
मीडिया को दिया तगड़ा जवाब-
मीडिया रिपोर्ट्स की में तो,उर्मिला ने मीडिया को तगड़ा जवाब देते हुए यह भी कहा कि, ‘एक्ट्रेसेज जिन्होंने 13 फ्लॉप दिए, जिन्हें लड़कों की तरह दिखने के लिए कहा गया, जिन्होंने डबल मीनिंग गाने हीरो के साथ किए उन्हें एक्टर कहा गया, लेकिन मेरे लिए कैमरा के सामने होना अध्यात्मिक अनुभव था। आशा भोंसले और लता मंगेशकर ने मेरे लिए गाया यही मेरे लिए जीत से कम नहीं था। मुझे अवॉर्ड चाहिए भी नहीं था।’