पूल पार्टी में हरी ड्रेस में दिखी नई नवेली दुल्हन Mouni Roy दूल्हे ने सबके सामने किया Kiss

टीवी की सबसे खूबसूरत नागिन यानि के मौनी रॉय की शादी हो चुकी है। मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस कपल ने दो रीति-रिवाज के साथ शादी की। जहां मौनी-सूरज ने सुबह के समय मलयाली परंपरा से शादी की। वहीं अब बंगाली परंपरा के साथ सात फेरे लिए। दोनों की रिवाजों में मौनी रॉय ब्राइडल रूप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

हाल ही में अभिनेत्री की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है जिसमें मौनी साउथ इंडियन दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं। नागिन की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने व्हाइट और रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी है और इस लुक को उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी के साथ पूरा किया है। वहीं मौनी के पति सूरज नांबियार गोल्डन कुर्ता और व्हाइट धोती में मैचिंग वाइब दे रहे हैं। न्यूली मैरिड कपल एक-साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है।

मौनी और सूरज ने गोवा में साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी की है।मौनी और सूरज तस्वीर में मंडप पर बैठे नजर आ रहे है। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साउथ इंडियन ब्राइड बन मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

मौनी रॉय के दूसरे ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने हाथ से बुने हुए मटका सिल्क में से एक क्लासिक सब्यसाची रेड ब्राइडल लहंगा पहना, जिसमें महीन टिला वर्क और एम्ब्रॉइड्री किया हुआ जरदोजी बॉर्डर थे। इसे एक कढ़ाई वाले घूंघट के साथ जोड़ा जाता है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस मे एक अलग से दुपट्टा कैरी किया, जिसके वेल्वेट बॉर्डर में गोल्डन धागों से ‘सौभाग्य वती भव:’ लिखा हुआ है। वहीं दूल्हे सूरज के लुक की बात करें तो उन्होंने सिल्क शेरवानी के साथ सब्यसाची के कलेक्शन से हैंडक्राफ्ट किया हुआ बॉटल पहना। इसके साथ उन्होंने सिल्क शॉल के साथ मारूरी सिल्क कलर का साफा पहना।

शादी में कोविड से जुड़े सभी गाइडलाइन्स का पालन किया गया। सामने आई तस्वीरों के मुताबिक अर्जुन बिजलानी, आश्का गोराडिया, मंदिरा बेदी, शब्बीर आहलूवालिया, कांची कॉल सहित इंडस्ट्री के कई सितारे फंक्शन में मौजूद रहे।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *