फिलहाल आईफोन जैसा एपल डिवाइस खरीदना पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है। लेकिन आईफोन रखना दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा है। ऐसा ही एक नया मंहगाई iPhone यूजर्स पर भारी पड़ने वाला है। दरअसल, ऐपल ने ऐप स्टोर के नियमों में बदलाव किया है। जिसके बाद एपल यूजर्स को एप सब्सक्रिप्शन के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा।
आपकी जानकारी के बिना कट जाएगा पैसा
एपल के मुताबिक, अगर डेवलपर्स द्वारा किसी ऐप के मासिक और सालाना सब्सक्रिप्शन फीस में बढ़ोतरी की जाती है, तो यूजर्स को बिना बताए सब्सक्रिप्शन फीस कंपनी की ओर से ऑटो-रिन्यू कर दी जाएगी। मतलब अगर नेटफ्लिक्स या अमेज़न प्राइम द्वारा मासिक या वार्षिक शुल्क में वृद्धि की जाती है, तो ऑटो-नवीनीकरण मोड में उपयोगकर्ताओं के खाते से पैसे काट लिए जाएंगे।
Apple ने नियम बदले
आपको बता दें कि इससे पहले अगर ऐप डेवलपर्स द्वारा सब्सक्रिप्शन फीस बढ़ाई जाती थी, तो यूजर्स को एपल की ओर से कीमत में बढ़ोतरी की जानकारी दी जाती थी, तो यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मैन्युअली रिन्यू कराना पड़ता था। एपल के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अक्सर एपल यूजर्स मैसेज मिस कर देते हैं, जिससे उन्हें सब्सक्रिप्शन बंद करने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन एपल के नए नियम के मुताबिक अगर एप डेवलपर्स द्वारा सब्सक्रिप्शन फीस में 50 फीसदी या 50 डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी की जाती है तो ऑटो-रिन्यूअल का नियम लागू नहीं होगा।