पाकिस्तान की इस हिरोहीन ने करीना कपूर पर किया बॉडी शेमिंग कमेंट जिसे देखकर करीना कपूर हिल गई?

बॉलीवुड के सितारों को चाहने वाले केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रहते हैं ऐसे में पाकिस्तान में भी फैंस ऐसे हैं जो बॉलीवुड सितारों को पसंद करते हैं! वही इन सब के बीच और एक पाकिस्तान की अभिनेत्री की हिरा मानी का वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें वह बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान को गोली से करते हुए कमेंट कर रहे हैं वही हिरा मानी के इस बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही हैं वहीं फैंस को उनका यह बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है! वैसे तो हीरा यहीं नहीं रुकती है वह कहती है कि ऐसे पतियों के ताने काम के होते हैं जो अपनी पत्नियों के वजन को लेकर कमेंट करते हैं इससे पत्नियां अपना वजन कम कर देती है!

दरअसल हीरा और उनके पति पाकिस्तान टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे तभी उन्होंने यह सब बातें करते हैं! अभिनेत्री अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बता रही होती हैं कि कैसे उनके पति बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम लेकर उनको ताना मारते थे! वही हीरा ने कहा कि एक दफा जब मैंने वजन कम किया तो मेरे पास कोई ट्रेन नहीं था इसने मेरा तो वजन कम कराया है वह पिछले जितने भी ट्रेनर थे वह भी कम नहीं करा पाए क्योंकि मेरा वजन मेरा वजन हो गया था 64 किलो, इसने कहा चलो बेटा!

वही हिरा आगे यह भी कहती है कि मैंने अपना ड्रामा देखा तो मुझे लगा यार ये कौन है आंटी बड़ी सी। तो मानी ने कहा, चलो मैं तुम्हें भगाता हूं। इसने मेरा वजन 10 किलो 3 महीने में कम कराया, जो कोई ट्रेनर नहीं करा पाया, मेरे मियां ने कर दिखाया। ये मुझे इतने ताने देता है, वो देखो कटरीना को, वो देखो करीना को… अब तो करीना मोटी हो गई है, वो देखो दीपिका को… मैं कहती हूं कि मैं दीपिका नहीं हूं। मेरे बच्चे हैं दो। मुझे लगता है ताने देने वाले शौहर ठीक होते हैं वजन कम कर लेती हैं औरतें!

वहीं ऐसे में इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है कि हीरा ऐसी ही बेतुकी बातें करती है एक ने लिखा है कि इसमें फिजूल ही फेकनी होती हैं हमेशा एक अन्य लिखते हैं कि उन्हें जोक लग रहा है लेकिन यह तो पिक बातें वहीं एक अन्य ने लिखा है कि बीवी को पसंद करो उसके वजन को नहीं!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …