Today Gold Price : अक्षय तृतीया के मौके पर सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, खरीदारों की हुई बल्ले-बल्ले, जाने ताजा भाव

अगर सोमवार की बात की जाए तो सोमवार को सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी गई वहीं अक्षय तृतीया के मुहूर्त में शादियां खूब होती दिख रही है और इसके अलावा हिंदू धर्म में इस दिन सोने चांदी की खरीदारी को ही शुभ माना जाता है ऐसे में अक्षय तृतीया से ठीक 1 दिन पहले ही सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट से सराफा बाजार में चहल-पहल मची हुई वही गहनों की खरीदारी काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं!

ऐसे में सॉन्ग को इंदौर में सोना 450 टूटकर 53000 के नीचे 52800 तक पहुंच गया है पुलिस के साथ चांदी भी ₹700 कम होकर 64300 रुपए प्रति किलो रह गई है वहीं सोना और चांदी में गिरावट की एक वजह यह भी है कि निवेशक की रुचि बुलियन मार्केट से हटकर शेयर मार्केट की ओर ज्यादा हो गई है इससे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी इनकी कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है!

दुनियाभर के बाजार से कमजोर संकेत के बाद एमसीएक्स वायदा बाजार में भी कीमतों में भारी गिरावट आई है! कैमेक्स पर सोना 1899 की गिरावट के साथ 1875 डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.85 डॉलर की गिरावट के साथ 22.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई!

इंदौर में सोना कैडबरी-रवा 52800 सोना (आरटीजीएस) 52800 सोना 22 कैरेट (91.60) 48360 रुपये प्रति दस पर बिका। शनिवार को गोल्ड कैडबरी 53250 रुपये पर बंद हुआ! सिल्वर चौरासा 64300 सिल्वर रॉ 64400 सिल्वर (RTGS) 64400 रु. प्रति किग्रा. चांदी शनिवार को 65100 रुपये पर बंद हुई थी!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *