गोकुलधाम की सोसाइटी तो आपको याद होती है यह आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो में दिखाई देती है वही इसमें सभी किरदार अपने स्कूलों के कितने पक्के हैं वैसे तो इस धारावाहिक में एक शिक्षक हैं जिनका नाम भिड़े हैं और वह बच्चों को शिक्षा देते हैं लेकिन यह क्या आखिर ट्यूशन छोड़ कर आत्माराम भिड़े नहीं तो सा धंधा शुरू कर दिया है और आखिरकार उनकी क्या मजबूरी थी कि उनको रेडी पर नींबू बेचने निकलना पड़ गया!
वहीं इस धारावाहिक का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें आत्माराम भिड़े और माधवी भाभी रेडी पर ढेर सारे नींबू नक्सल भेजते हुए दिखाई दे रखे हैं वह सड़कों पर नींबू बेच रहे हैं लेकिन आखिर आत्माराम भिड़े की जिंदगी में यह नौबत कैसे आ गई कि उनको टीचिंग छोड़कर नींबू बेचने पड़ रहे हैं अब ऐसा क्यों है यह तो आने वाले एपिसोड में ही मालूम चल पाएगा लेकिन यह नींबू की टेंशन आत्मा गांधी के परिवार को खाये जा रही हैं!
दरअसल कुछ ऐसा हो गया है कि माधुरी को रंग तरंग रिसोर्ट से 50 किलो नींबू के अचार का ऑर्डर मिला होगा और यह आर्डर उनको जल्द से जल्द पूरा भी करना है लेकिन ऐसे में नींबू के बढ़ते हुए दाम और बाजार में नींबू की काफी कमी से उनकी टेंशन बढ़ती हुई दिख रही है और वह फिलहाल इसी टेंशन में है कि नींबू के लिए पैसे कहां से लेकर आए और इस चिंता में वो डूबे ही हुए थे कि तभी कुछ ऐसा हुआ कि उनके होश ही फाख्ता हो गए!
नहीं आत्माराम भिड़े के घर में तीन अनजान लोगों ने घुसकर 3 बोरी रखकर भी चले गए हैं जो वह भी बिना कुछ कहे और सुने और ऐसे में यहां आत्माराम भिडे माधवी भाभी और सोनू काफी ज्यादा घबराए हुए वह समझ पाते कि आखिरकार इसमें क्या है वह अनजान लोग सोसाइटी से बाहर ही चले जाते हैं लेकिन जब आत्माराम भिड़े बोरी को खोल कर देखता है तो हम को झटका लगता है क्योंकि उन बोरियों में नींबू निकलते हैं!