जैसा की आप सबको मालूम है कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तभी से देश की जनता जागरूक होनी शुरू हो चुकी है और वह अब यहां तक जानने लग गई है कि कौन कब और कैसे खर्च कर रहा है! हालांकि इस बीच एक ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके अंदर पिछली सरकार और आने वाली सरकार के बीच का फैसला दिखाया गया है!
ऐसे में ट्विटर पर अखिलेश शर्मा ने ट्ववीट किया है और मोदी सरकार के खर्चा का इन्फो दी है! उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया की- मोदी सरकार ने 2014-21 के बीच ईंधन पर टैक्स से Rs 26.5 लाख करोड़ कमाए। RBI के अनुसार मोदी सरकार ने 2014-22 के बीच विकास पर 90.9 लाख करोड़ रु खर्च किए। इनमें 26 लाख करोड़ इंफ्रा, 25 लाख करोड़ खाद्य, खाद एवं ईंधन सब्सिडी तथा 10 लाख करोड़ रु स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास आदि पर खर्च हुए।
मोदी सरकार ने 2014-21 के बीच ईंधन पर टैक्स से Rs 26.5 लाख करोड़ कमाए। RBI के अनुसार मोदी सरकार ने 2014-22 के बीच विकास पर 90.9 लाख करोड़ रु खर्च किए। इनमें 26 लाख करोड़ इंफ्रा, 25 लाख करोड़ खाद्य, खाद एवं ईंधन सब्सिडी तथा 10 लाख करोड़ रु स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास आदि पर खर्च हुए।
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) April 27, 2022
इसके बाद लोग भी सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है! देखे लोगो की प्रतिक्रिया-
और वह विकास कहाँ है …? सब कुछ तो बेच दिया है । जनता एक पैसे से विकास करने के बाद एयरपोर्ट बेच रहे हैं । पहले ही बेच दो । बाक़ी हाइवे बनाने का काम ज़रूर चलर रहा है लेकिन वहाँ भी पाई पाई की वसूली टोल के रूप में हो रही है । बैंकों से लिया क़र्ज़ अलग ।
— DVTV – Bharat (@DharamVeerLive) April 27, 2022
जो खर्च किया आपने वो तो बता दिया अखिलेश जी लेकिन ईंधन के अलावा कहा से कितना कमाया वो तो बताए।
और जो ये खर्च किया इसका फायदा किसे मिला वो तो बताए।
लोग गरीब से और ज्यादा गरीब हो रहे है और कुछ तथाकथित दोस्त अमीर से अमीर हो रहे है।— Deepak (@deepak_surya1) April 27, 2022
सरकार ने इन सालो में उधार कितना लिया वो तो बताइये। शायद 80 लाख करोड़ रु से ज्यादा ले चुकी है सरकार। और जीडीपी ग्रोथ कितनी रही औसत फिर भी।
— Riteish Meena (@meena_riteish) April 27, 2022
आहन ,मिक्स नहीं करने का
उसके लिए भारत सरकार आयकर ले रही है ।
पेट्रोल वैट अलग है ।💊— महाकवि घाघ : (@chirutha_chiro) April 27, 2022