बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर भाजपा सांसद ने जाने क्या कहा, साथ ही कहा:अर्थव्यवस्था को संभालना मुश्किल

Difficult to handle the economy: भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol and Diesel Price ) से आम जनता परेशान है. बुधवार को भी पेट्रोल के दामों में 26 से 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दामों में भी 34 से 37 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली. इस बीच तेल कीमतों के आसमान छूने को लेकर भाजपा (BJP) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) ने अपने ट्वीट में कहा कि पेट्रोल-डीजल और अन्य ईंधन भारत की ईमानदार जनता के लिए दुखद है.

उन्होंने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा कि इसकी मांग कमजोर होगी जिससे अर्थव्यवस्था का सुधारना और भी मुश्किल होगा. गौरतलब है कि देश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत अब तक एक-एक ₹100 से अधिक हो चुकी है.दिल्ली में जहां पेट्रोल का दाम 102.94 रुपये है तो वहीं डीजल का दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर है तो वही मुंबई में यह आंकड़ा तो आसमान छू रहा है. वहां पर पेट्रोल की कीमत 108.96 रुपए है 99.17 रुपए प्रति लीटर.

हम आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी भाजपा के सबसे एक्टिव मेंबर में से एक माने जाते हैं जो अक्सर भाजपा की बुराई करने से चूकते नहीं है. वह कई बार प्रधानमंत्री मोदी को भी कई तरह की सलाह देने से बाज नहीं आते. वह अक्सर सरकार की नीतियों पर परामर्श देते रहते हैं ऐसी स्थिति में उनकी सोशल मीडिया पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बहस होती रहती है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी युवा मोर्चा के नेशनल सेक्रेटरी तेजिंदर पाल सिंह के आरोप पर पलटवार करते मैंने लिखा था कि, “मैंने वीपी सिंह की सरकार भी गिराई और राजीव गांधी के समर्थन से चंद्रशेखर की सरकार बनाई. फिर मैंने भाजपा के खिलाफ पीवीएनआर सरकार की मदद की. मुझे उकसाया मत करो. मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के आशीर्वाद से भाजपा में आया हूं. मेरे लिए विचारधारा मायने रखती है.”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *