people showing the creepy look of huge crocodile: हाल ही में, सोशल मीडिया (Social Media) पर अमेरिका (America) के साउथ कैरोलिना का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक विशाल एलीगेटर अपने से छोटे मगरमच्छ को पलभर में निपटाते नजर आ रहा है. जी हां, वह दो से तीन बार अपने सिर को झटकता है और करीब 6 फीट के मगरमच्छ को निकल जाता है. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग सोच में पड़ गए कि क्या सही में मगरमच्छ भूख में अपनों को भी नहीं बख्शते?
This happened in my parents backyard today… The snack is a 6ft gator #lowcountrylivin pic.twitter.com/O7Omsw42uL
— Taylor Soper 🤙🏻 (@Soper_TandC) September 30, 2021
बता दें कि, यह वीडियो ट्विटर यूजर ने 1 अक्टूबर को शेयर किया था और इसके कैप्शन में लिखा था मेरे पेरेंट्स के बैकयार्ड में आज यह हुआ 6 फीट का मगरमच्छ नाश्ता बन गया इस क्लिप को आर्टिकल लिखें 50,000 से ज्यादा लाइक कर चुके है जबकि 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है.
https://twitter.com/MajorFactor2/status/1443051169673322497
बता दें कि इस 24 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे एक विशाल मगरमच्छ अपने ही साथ रहने वाले दूसरे मगरमच्छ को पल भर में चैट कर जा रहा है. जिस यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया था उसके मुताबिक एलीगेटर ने जिस मगरमच्छ को अपना शिकार बनाया वह लगभग 6 फीट का था. वह एक बार में एलीगेटर को पूरा निकल जाता है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई. वही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल पूछना भी शुरू कर दिया है कि क्या एक मगरमच्छ दूसरे मगरमच्छ को खा सकता है? जबकि कइयों ने इसे बेहद खतरनाक बताया है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी अजीबोगरीब तस्वीरें या फिर वीडियो क्लिप मिल ही जाती है जिसे देखकर अक्सर इंसान सोच में पड़ जाते हैं. एक वीडियो भारत के केरल से सांप और नेवले की लड़ाई की वायरल हुई थी जिससे कई लोगों ने शेयर किया था. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी किसी भी तरह का कंटेंट डालकर उसे लोगों के बीच फेमस करवा सकता है.