किंग कोबरा और मॉनिटर छिपकली के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, लोगों ने किया कैमरे में कैद

A fierce fight took place between King Cobra and Monitor Lizard: हाल ही में कोच्चि से 50 किलोमीटर दूर केरल के मालियाटो के अंतर्गत एक जंगली इलाके में रविवार को किंग कोबरा (Cobra) और मॉनिटर छिपकली के बीच एक दुर्लभ लड़ाई (Fight) देखी गई थी इस दौरान वहां गश्त कर रहे वन अधिकारियों ने इस लड़ाई को कैमरे में कैद कर लिया जंगल से गुजरने वाली एक सड़क पर सरीसृप ओं के बीच यह लड़ाई हुई उस वन के रेंजर मोहम्मद रफी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, ‘यह बेहद दुर्लभ दृश्य था.’ उन्होंने कहा कि उनके सहयोगियों ने इलाके में गश्त के दौरान लड़ाई देखी.

छिपकली को कई बार डसा

आगे रफी ने बताया कि, ”वे लड़ाई के बीच में ही मौके पर पहुंच गए. जब सांप जंगल की ओर गया, तो मॉनिटर छिपकली विपरीत दिशा में चली गई जहां एक नहर थी.” रेंजर ने कहा, ‘मेरे सहयोगियों ने उनकी लड़ाई खत्म होने के बाद दोनों सरीसृपों की गतिविधियों पर नजर रखी. किंग कोबरा ने मॉनिटर छिपकली को कई बार डंसा, लेकिन उसके शरीर पर जहर का कोई लक्षण नहीं दिखा.’

छिपकली ने मजबूत हमला किया

इस लड़ाई के बाद रेंजर ने कहा कि सांप भी बच गया. हालांकि मॉनिटर छिपकली ने उस पर अपने मजबूत पंजों, दांतों, पूंछ से हमला किया. उन्होंने कहा कि यह ज्ञात नहीं है कि किस सरीसृप ने पहले हमला किया. इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है. अधिकारियों के अनुसार, थुंडम वन रेंज में मॉनिटर छिपकली और किंग कोबरा दोनों ही अच्छी संख्या में मौजूद हैं.

बता दें कि इस भयंकर चली लड़ाई में दोनों छिपकली और सांप ने एक दूसरे को जख्मी रूप से घायल कर दिया. इस लड़ाई को देखने में कई सारे लोकल गांव वाले भी मौजूद थे और सब ने अपने अपने फोन से इस लड़ाई को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. कई बार गांव वाले इस लड़ाई के दौरान खुद को भी बचाने में लगे थे कि कहीं उन्हें किसी से कोई खतरा ना हो जाए.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *