Viral Video: जैसा कि आपको मामा मालूम है कि कोरोनावायरस आया और उसके बाद कई लोगों की जिंदगी पूरी तरीके से बदल गई ऐसे में कई लोगों की नौकरियां भी चली गई वहीं कई लोगों ने मुश्किल से अपनी नौकरी बचाई और सबसे बुरा समय रेडी लगाने वालों को छोटे व्यापारियों ने देखा है ज्यादातर के लिए कमाई के जरिए बंद हो गए लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी दिखाई दिए जिन्होंने अपने सामर्थ्य से आगे जाकर लोगों की मदद भी की!
गुजरात के अंदर एक ऐसी ही खबर सामने आई है जहां पर एक 14 साल के लड़के की मदद के लिए पूरा शहर साथ आ गया कुछ समय पहले गुजरात के अहमदाबाद में एक 14 साल के लड़के का Viral Video हुआ था यह बच्चा घर चलाने के लिए दही कचोरी का स्टॉल चला रहा था!
Anyone from Ahmedabad .
Kindly go and help this little boy 💯 https://t.co/1DPT8eAsxG— Arjun Bhatia (@ArjunB9591) September 23, 2021
इस Viral Video के बाद शहर के मणिनगर रेलवे स्टेशन के पास लोगों का जमावड़ा लग गया यह वह लोग थे जो बच्ची की मदद के लिए आगे आए थे वहां पहुंचकर लोग एक तरीके दो काम कर रहे थे एक तो बढ़िया दही कचोरी का आनंद और दूसरा बच्चे की मदद!
Ladka famous ho gyaa 🍻🍻 pic.twitter.com/eY7y2ei1DG
— Vishesh malhotra (@1992_Vishesh) September 24, 2021
बच्चे का यह वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया पर विशाल नामक युवक ने शेयर किया था उसने अपने कैप्शन में लिखा था कि हो सके तो इस बच्चे की मदद करें वह ₹10 में दही कचोरी बेच रहा है उसका मकसद अपने परिवार की मदद करना है ऐसे बच्चे पर गर्व है ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी मदद करें लोकेशन मणिपुर रेलवे स्टेशन अहमदाबाद!
ना किसी के आगे हाथ फैलाए परिवार को संभाल रहे इस बच्चे की कहानी लोगों तक पहुंची और थोड़े ही दिनों के अंदर घुस के ठेले के पास लोगों का जमावड़ा शुरू हो तो चला गया ट्विटर पर जहां लोगों ने बच्चों की सोच और उसकी हिम्मत की तारीफ की है तो वहीं उन लोगों की भी हौसला अफजाई की!
I believe this the best way to help …by supporting them (by buying from them) not by giving money directly ❤️❤️
— Intense Trader (@Intense2OOO) September 24, 2021
Twitter is powerful. I remember the last year a Dhaba in Delhi run by an elderly couple also got famous in the same way
— Vin (@VinTrader1) September 24, 2021