ओवैसी ने दिया विवादास्पद बयान, कहा: चारमीनार हमारे अब्बा की इमारत, अब्बा के सामने आइए मोदी और योगी

Modi and Yogi come in front of Abba the building of Charminar: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर ओवैसी (Owaisi) ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. वह उत्तर प्रदेश में भर भर कर रैली मुस्लिमों को रिझाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं. सोमवार को कानपुर में सभा करने पहुंचे ओवैसी एक बार फिर से विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपने भाषण के दौरान हैदराबाद के प्रसिद्ध चारमीनार को अपने अब्बा की इमारत करार दे दिया है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों की स्थिति बैंड बजाने वालों जैसी है जिन्हें शादियों में बाहर ही रोक दिया जाता है.

गौरतलब है कि हैदराबाद में ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा कि,’लोकसभा चुनाव के लिए हैदराबाद की आवाम को लाखों सलाम. हमने बीजेपी को फिर से हरा दिया है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद आकर मेरे खिलाफ कंप्लेंट किया. आपके मुख्यमंत्री योगी बाबा भी चुनाव करने आए थे. फिर यह राहुल गांधी भी आए थे. चार मीनार के दामन में जलसा किए थे. तब हमने कहा कि चारमीनार हमारे अब्बा की इमारत है अब्बा के सामने आइए’.

आबादी 19 फीस दी पर एक भी मुस्लिम नेता नहीं

अपनी जनसभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि मुसलमान बारात की उस बैंड पार्टी की तरह हो गए हैं. जिन्हें पहले बाजा बजाने तो उसको तो कहा जाता है लेकिन दूल्हे के मुकाम तक पहुंचने पर उन्हें बाहर ही रोक दिया जाता है. अब मुसलमान बैंड नहीं बज आएगा. हम जम्हूरियत का बाजा बजाएंगे यहां तक कि हर जाति का एक नेता है, लेकिन मुसलमानों का कोई नेता नहीं है. यूपी में मुस्लिम आबादी 19 फीस दी है लेकिन उनका एक भी नेता नहीं है. मेरी तमन्ना है कि मेरे मरने से पहले यूपी में 100 मुसलमान नेता हो.

साथ ही साथ ओवैसी ने कहा कि जिस समाज से नेता होता है उस समाज की इज्जत की जाती है लेकिन मुस्लिमों का कोई भी नेता नहीं है. देश के सारे मुस्लिमों को एक होकर वोट देना होगा. इसके साथ-साथ ओवैसी ने कहा तो उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *