If New Zealand team is not coming to Pakistan: जी हां, बिल्कुल सही सुना है आपने. न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा कारणों से कैंसिल किया और ठीकरा फोड़ा जा रहा है BCCI पर. मीडिया में जब से खबर आई है कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करने के कारण वहाँ से निकल रही है, तभी से कुछ पाकिस्तानी व उनके समर्थक अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं.
https://twitter.com/Fatii_PTI/status/1438799725004787713
सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी (Pakistan) तो कह रहे हैं कि फौरन पाकिस्तान को फैसला लेना चाहिए कि वो कभी न्यूजीलैंड के साथ कोई मैच नहीं खेलेंगे. वहीं दूसरी तरफ ब्लू टिक वाले पत्रकार फरवा मुनीर समेत कई लोग इसके पीछे भारत और बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
फरवा मुनीर पाकिस्तान क्रिकेट के ट्वीट के नीचे लिखते हैं, “इसके पीछे भारत का हाथ है.”
बता दें कि कैटी सिमॉन लिखती हैं, “हद्द है! पाकिस्तान पूरी तरह से सुरक्षित देश है. पीसीबी को भविष्य में न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाला हर मैच को कैंसिल कर देना चाहिए. कोई सुरक्षा कारण नहीं थे बस बीसीसीआई का दबाव था. शर्म आनी चाहिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को जो राजनीति के आधार पर खेल खेलते हैं.”
https://twitter.com/CatieSimon/status/1438804576229117952
वही एक और सोहेल लिखते हैं, “आखिरी मिनट पर मैच कैंसिल करना शर्मनाक बर्ताव है. कोई सुरक्षा वजह नहीं थी. सब सुनिश्चित किया गया था. मैच से कुछ घंटे पहले दौरा कैंसिल करना सिर्फ राजनीति हैं. क्या न्यूजीनैंड बीसीसीआई के प्रेशर में आ गई. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने के लिए राजनीतिक कदम उठाया. ये अनप्रोफेशनल बर्ताव की हद्द है. पाकिस्तान को उन्हें आसानी से नहीं जाने देना चाहिए और अपना सारा खर्चा वसूलना चाहिए. 1 करोड़ तो कम से कम लेना चाहिए.”
Shameful behavior by New Zealand to cancel tour at the last minute.
There was no security issue. All assurances had been reached. Cancelling the tour, while in Pakistan, hours before the first match has politics written all over it.
Did NZ cave into BCCI pressure? Unfathomable.
— سہیل | Sohail (@SohailAnwer) September 17, 2021
वही एक और पत्रकार फजल अब्बास कहते हैं, “न्यूजीलैंड क्रिकेट बीसीसीआई की कठपुतली है. क्रिकेट को उनका बहिष्कार करना चाहिए. न्यूजीलैंड शर्मनाक. शर्मनाक तुम्हारा बर्ताव। घरों में रहो। तुम मर्द नहीं हो.”
https://twitter.com/_AbbasFazal/status/1438813218835685377