लाइव सुरेंद्र कॉरपोरेशन यानी कि एलआईसी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई प्रकार के फायदे वाली स्कीम लांच करता ही रहता है वहीं लोग देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की पेंशन से जुड़ी हुई टैक्स बेनिफिट वाली स्कीम तक में निवेश करते हैं वही एलआईसी सरल पेंशन योजना एक ऐसी ही पेंशन योजना की स्कीम है जिसमें एक बार जमा करके कोई भी व्यक्ति साल में मिनिमम 12000 की पेंशन पा सकता है!
यह स्टैंडर्ड इमीडिएट एन्युटी प्लान है और यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें एकमुश्त राशि जमा करने के बाद ही निवेशकों को एन्युटी पाने के लिए तो ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना पड़ जाता है इसमें तय किया जाता है कि व्यक्ति किस प्रकार की पॉलिसी का बेनिफिट लेना चाहता है! चलिए जानते है दोनों ऑप्शन-
1. Life Annuity with return of 100% of purchase price:
इस विकल्प के तहत, एक व्यक्ति या एक पॉलिसीधारक जीवित रहने तक प्रति माह 12,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए पात्र है। इस बीच, यदि उसकी मृ त्यु हो जाती है, तो प्रीमियम नॉमिनी को वापस कर दिया जाता है।
2. Joint life last survivor annuity with return of 100%:
इसके तहत पति-पत्नी को पेंशन मिल सकती है। पति-पत्नी में से जो कोई भी लंबे समय तक जीवित रहेगा, उसे इस योजना के तहत राशि प्रदान की जाएगी। राशि का भुगतान करते समय कोई कटौती नहीं की जाएगी। हालांकि, पति और पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद, योजना का भुगतान नामांकित व्यक्ति को आधार मूल्य पर किया जाएगा।
एलआईसी सरल पेंशन योजना के लिए एलिजिबिलिटी
एक एन्युटी प्लान खरीदने वालों के लिए न्यूनतम उम्र 40 साल की होनी चाहिए वही अधिकतम आयु 80 साल तक दी गई है ऐसे में कोई भी व्यक्ति मिनिमम 12000 प्रति वर्ष की एन्युटी बेनिफिट के साथ यह स्कीम को खली सकता है वही आप भी कितनी भी रकम पर एनयूटी खरीद सकते हैं इसके लिए कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है!
एनआईसी सरल पेंशन योजना की एन्युटी का भुगतान
वही इस योजना के तहत कोई भी इन्वेस्टर सालाना अर्धवार्षिक तिमाही या फिर मासिक आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकता है!
12000 की पेंशन के लिए कितना करना होगा खर्च
दरअसल जानकारी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति 42 साल का है और ₹300000 की एन्युटी खरीदना चाहता है तो उसकी हर महीने ₹12388 की उसको पेंशन मिलेगी! वही रिटायरमेंट के बाद कोई भी व्यक्ति किस प्रकार की स्कीम में निवेश के माध्यम से हर महीने एक तय की गई पेंशन पा सकता है!