यदि आप सोना और चांदी के ग्राहक है तो फिर यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती हैं क्योंकि शादी ब्याह का सीजन चल चुका है और इसी जन्म में भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम लगातार नीचे आते हुए दिखाई दे रखे हैं जिससे कि ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिल रही है!
वही ऐसे में यदि आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो फिर आपकी किस्मत इस समय काफी अच्छी हो सकती है बस समय रहते ही सोना चांदी की कीमत में खरीदारी करने का मौका ना गवा बैठी है क्योंकि सोना इन दिनों उच्चतम स्तर से ₹5000 तक का सस्ता बिक रहा है!
दरअसल गुरुवार की सुबह सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है ऐसे में अब 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹49150 आ गई है जो कि बुधवार को ₹49850 थी वहीं ₹700 प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गई है ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी है इसकी कीमत ₹49300 देखने को मिली है जो कि पहले ₹49950 थी!
देश में 24 कैरेट सोने की बात करें तो 10 ग्राम सोने की कीमत ₹53,620 और पहले ये कीमत ₹54,380 थी ऐसे प्रति 10 ग्राम में 760 की गिरावट देखी गई!