पड़ोसी ने किया सलमान पर मुकदमा दर्ज, तो बोखला गए सलमान खान, बोले- मेरी मां हिंदू और पिता मुस्लिम है…

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच का मामला बढ़ता ही जा रहा है वही ऐसे में अभिनेता सलमान खान ने अपने ही पड़ोसी के तन पर मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था जो अभिनेता ने पनवेल स्थित फार्म हाउस के पास एक जमीन के मालिक हैं वहीं सलमान खान ने अपने पड़ोसी पर यह भी आ रोप लगाया कि उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में सलमान खान के अनुसार केतन में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए अभिनेता के खिलाफ आते थे वहीं अब इस मामले की ताजा सुनवाई में सलमान खान ने अपने वकील के माध्यम से अपने पड़ोसी के तन पर बेवजह अपनी धार्मिक पहचान को इस मामले में घसीटने का आ रोप लगाया!

एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी ने भी गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान उनके पड़ोसी के पोस्ट पर सभी को अदालत के सामने पढ़ा है और उन्होंने बताया है कि केतन ने सलमान खान को दी गैंग के फ्रंटमैन है, धार्मिक पहचान पर टिप्पणी करने और केंद्र एवं राज्य स्तर पर सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने के आ रोप लगाए हैं! इतना ही नहीं यह भी दावा किया गया था कि सलमान खान बच्चों की तस्क री में भी शामिल है और उनके फार्म हाउस पर फिल्म स्टार की ला शों को दफ नाया गया है!

ऐसे में अब इन सभी बातों का जवाब देते हुए सलमान खान के वकील के जरिए कहा गया है कि उन्होंने यह सभी बातें बिना किसी सबूत के बनाई हैं एक संपत्ति विवाद में आप मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को क्यों खराब कर रहे हैं आप धर्म को बीच में क्यों ला रहे हैं मेरी मां हिंदू है मेरे पिता मुस्लिम है और मेरे भाइयों ने हिंदुओं में शादी की है हम सभी त्यौहार मनाते हैं! वहां की यह भी कहा है कि आप पढ़े लिखे इंसान हैं आप गुंडा छाप नहीं हैं जो इस तरीके के आ रोप लगा रहे हैं आप कल कुछ लोगों को इकट्ठा करके सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास भी निकालना सबसे आसान काम है वही सलमान खान ने यहां तक कहा है कि उनकी राजनीति में जाने की कोई भी इच्छा नहीं है!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …