आज का जमाना Online Shopping का आ गया है आज हर कोई घर बैठे ही ऑनलाइन सामान खरीदने चाहता है और ऐसे में अलग-अलग प्रकार की वेबसाइट और एप्लीकेशन का इजात हो चुका है! वहीं दूसरी ओर कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जब किसी ने Online Shopping की है और जो उसने प्रोडक्ट सेलेक्ट किया था आखिरी समय में डिलीवरी के बाद वह प्रोडक्ट उसके अंदर निकला ही नहीं!
ऐसे मामले कई बार देखे जा चुके हैं! हालांकि इसके पीछे कौन है कौन नहीं इसका तो कोई जवाब अभी तक मिला नहीं है लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा! वीडियो को देखने के बाद हर किसी के दिमाग में बस अब एक ही बात आएगी कि क्या ऑनलाइन शॉपिंग करना सुरक्षित है या नहीं?
क्योंकि इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि मान लीजिए आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं और वह काफी कॉस्टली है और जब वह आपके पास डिलीवरी के रुप में आए तो आपको वह वह प्रोडक्ट ना मिले तो आपका पैसा बर्बाद हो सकता है तो ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में यही मंशा आ सकती है!
वायरल हो रहे इस वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय कंपनी के द्वारा पैकिंग की गई सील को खोल कर चेक कर रहा है ऐसे में यह कंपनी Amazon की बताई जा रही है! तो ऐसे में उसका वीडियो बना लिया गया और जब उससे पूछा गया कि तुम शील खोलकर क्यों चेक कर रहे हो तो वह बोलता है कि यह तो करना पड़ता है क्योंकि खोलकर देखना पड़ता है कि समान सही आया है या नहीं!
तो ऐसे में उस से सवाल किया जाता है कि चेक करने की परमिशन आपको किसने दिया यह तो कंपनी से प्रोडक्ट आया है इसको सिर्फ कस्टमर के सामने ही खोला जाना चाहिए! इस सवाल के जवाब में उनके पास कोई भी जवाब नहीं था! देखिए इस पूरे वीडियो को शायद यही से होती है धांधली?
Hello @amazonIN
What is this? pic.twitter.com/uo4nFL8E84— Sapna Madan/सपना मदान (@sapnamadan) October 10, 2021