साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ (KGF Chapter-2) आज यानी की 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ अपनी कन्नड़ भाषा के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहले से ही एडवांस बुकिंग की गई और आज फिल्म रिलीज के पहले दिन शो देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म को लेकर कई खुलासे किए जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
दरअसल, प्रशांत नील (Prashant Neel Statement) ने अपने इंटरव्यू में इसके सीक्वल को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। इस दौरान प्रशांत नील से केजीएफ की फ्रेंचाइजी को लेकर सवाल किया जिसपर डायरेक्टर ने कहा कि, ‘अभी जल्दबाजी होगी। अगर लोग केजीएफ: चैप्टर 2 को पसंद करते हैं, तो हम फ्रेंचाइजी जारी रखने के बारे में सोच सकते हैं।केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा स्क्रींस पर रिलीज हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी भाषा में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है।
केजीएफ चैप्टर 1 को हिंदी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है। इसी के साथ आज सोशल मीडिया पर केजीएफ-3 ट्रेंड कर रहा है। वहीं फिल्म के आखिरी में केजीएफ फ्रैंचाइज़ी के निर्माताओं ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के पोस्ट क्रेडिट में केजीएफ के तीसरे भाग (KGF-3) के संकेत दिए हैं जिससे कयास लग रहे है कि, प्रशांत नील केजीएफ-3 भी लेकर आएंगे।
फिल्म केजीएफ 2 में यश के लुक के साथ-साथ अधीरा (Adheera) के रूप में संजय दत्त के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है और दक्षिण फिल्मों में उनका स्वागत किया गया है। केजीएफ- 2 में यश एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा है और इस फिल्म में ‘यश’ (Yash) के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी अहम रोल अदा कर रहे है।