When Rahul Gandhi gave knowledge to Narendra Modi: अभी हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पिछले सात साल में इन उत्पादों के दाम बढ़ाकर 23 लाख करोड़ रुपए अर्जित किए गए हैं.राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि किसान, वेतनभोगी वर्ग और श्रमिकों से धन लिया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ उद्योगपति मित्रों की ही कमाई बढ़ाई जा रही है. उसके साथ साथ राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की नई अवधारणा पेश की है, जिसके अनुसार जीडीपी बढ़ने का अर्थ गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से है.
वहीं दूसरी ओर इसका जवाब देते हैं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी ने उन मुद्दों के बारे में बात की, जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं थी. उन्होंने जीडीपी को गलत तरीके से फिर से परिभाषित करने की कोशिश की. यूपीए सरकार ने सीएनपी – करप्शन, नेपोटिज्म और पॉलिसी पैरालिसिस को अपने मुख्य एजेंडे के रूप में अपनाया था. वे जीडीपी का वास्तविक अर्थ नहीं समझ पाएंगे.’
इससे पहले आज कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रमुख ने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले सात साल में गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर 23 लाख करोड़ रुपए अर्जित किए हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों को सवाल करना चाहिए कि यह धन जा कहां रहा है।
राहुल गांधी ने आगे कहा,‘एक ओर लोगों से धन लिया जा रहा है और दूसरी ओर (कुछ लोगों को) धन दिया जा रहा है. जिन लोगों से धन लिया जा रहा है, उनमें किसान, श्रमिक, छोटे कारोबारी एवं अनौपचारिक वर्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, संविदा कर्मी, वेतनभोगी वर्ग और ईमानदार उद्योगपति शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार-पांच मित्रों को धन दिया जा रहा है.’
कांग्रेस नेता ने इसके अलावा और आरोप लगाया कि गरीब और कमजोर वर्ग का धन प्रधानमंत्री के मित्रों को हस्तांतरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण घबराई हुई है और ईंधन की कीमतों पर निर्भर है. गांधी ने कहा कि जिस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 90-100 डॉलर तक पहुंच जाएंगी, तब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी.
बता दें कि उन्होंने 2014 की शुरुआत में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के दौरान और मौजूदा सरकार में रसोई गैस सिलेंडरों, पेट्रोल और डीजल की कीमत संबंधी आंकड़ों की तुलना की.
आगे गांधी ने कहा कि 2014 में जब संप्रग सत्ता में था, तब तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत 410 रुपये प्रति सिलेंडर थी, जो अब 885 रुपये है. संप्रग सरकार के समय 2014 में पेट्रोल 71.5 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 101 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2014 की तुलना में कम हैं, लेकिन भारत में कीमत अब भी बढ़ रही हैं. कांग्रेस पार्टी पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमत में वृद्धि को लेकर सरकार की आलोचना करने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कुछ करों को हटाकर इन कीमतों में कमी की मांग करती रही है.