Swara Bhaskar lodged FIR against Elvis Yadav, but why? बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और यूट्यूब पर एलविश यादव पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर प्रतिक्रिया करते हुए नजर आ रहे थे! और अब खबर सामने ऐसी आ रही है कि स्वरा भास्कर ने यूट्यूब पर एल्विस यादव के खिलाफ दिल्ली पुलिस के समक्ष एफ आई आर दर्ज करवाते हुए उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा देने का आ रोप लगा दिया! उन्होंने आ रोप लगाया है कि एल्विस यादव ने उनकी एक फिल्म के दृश्य को लेकर उनके खिलाफ आपत्ति जनक # ट्रेंड कराएं! दर्ज किए गए मामले में आईपीसी की धारा 354 D और धारा 509 जैसे आ रोप है!
A criminal case has been registered under IPC Sec 354D (stalking), 509 (Word, gesture or act intended to insult the modesty of a woman) and sec 67 of IT Act (Punishment for publishing or transmitting obscene material in electronic form): Delhi Police (2/2)
— ANI (@ANI) October 10, 2021
वहीं इसके अलावा आईटी एक्ट की धारा 67 भी जोड़ दी गई है! जानकारी के लिए बता दें कि स्वरा भास्कर ने एक ट्रेंड को आपत्ति जनक बताया था जिसमें उनका भी नाम था! वही एल्विस यादव सहित अन्य लोगों के द्वारा चलाए जा रहे इस ट्रेंड के बारे में उन्होंने कहा था कि यह साइ बर यौ न शो षण है! उन्होंने कहा था कि उनकी तरह कई महिलाओं को यह रोज झेलना होता है!
And this my friends is cyber sexual harassment.. Let’s talk about the challenges women face when participating in the public sphere shall we? 😬😬💁🏾♀️💁🏾♀️
Dear @TwitterIndia @Twitter let’s talk about how to make your platform a safer user experience for women.. pic.twitter.com/NxPSfBRuOD— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 1, 2021
हाल ही में एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के अंदर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दावा किया था कि इंटरनेट पर अलग कोई बॉलीवुड हस्ती सबसे ज्यादा घृ णा का शिकार होती है तो वह वही है! उन्होंने अपने खिलाफ नफ रत फैलाए जाने का आ रोप लगाते हुए ट्रोलिंग पर आपत्ति जताई थी! उनका कहना था कि ऑनलाइन हेटर्स उन्हें निशाना बनाकर अभियान चलाते हैं! उन्होंने यह भी कहा था कि ट्रेलर्स चाहते हैं कि मैं सोशल मीडिया पर ड र कर रहूं!