Taliban told Pakistan its second home: स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर जोरदार धमाका हुआ है. दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि, गुरुवार को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार विस्फोट हुआ है. यह हमला फिदायीन हो सकता है. वही पेंटागन ने भी इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कई अफगानी मारे गए हैं. कई घायल भी हैं. अभी तक किसी अमेरिकी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इस दौरान एयरपोर्ट पर लगातार फायरिंग की भी सूचना मिल रही है. इससे पहले तालिबान ने अमेरिका को चेताया था कि 31 अगस्त तक वह किसी भी हाल में वह देश छोड़ दे. अमेरिका ने भी तय समय सीमा में देश से सेना हटाने की बात कही थी, हालांकि आज ही व्हाइट हाउस ने 31 के बाद भी जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने का ऐलान किया था.
गौरतलब है कि काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. इस बीच अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने आज ही काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का बड़ा खतरा बताते हुए अपने नागरिकों से कहा है कि फिलहाल काबुल एयरपोर्ट पर नहीं जाएं और जो लोग एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं वहां से तुरंत हट जाएं.
काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि कहा है कि जो अमेरिकी काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर मौजूद हैं, वे फौरन वहां से हट जाएं और अगले निर्देश का इंतजार करें. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन ने आशंका जताई है कि ISIS काबुल एयरपोर्ट पर हमला कर सकता है.
इसी के साथ तालिबान ने पाकिस्तान (Pakistan) से अपनी नजदीकियों की बात कबूल की है. तालिबानी (Taliban) प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज से बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान उनके संगठन (तालिबान) के लिए दूसरे घर जैसा है. जबीउल्लाह ने यहां तक कहा है कि अफगानिस्तान की सीमा पाकिस्तान से लगती है और धार्मिक आधार पर भी दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से घुले-मिले हुए हैं. इसलिए हम पाकिस्तान से रिश्ते और मजबूत करना चाहते हैं.
पाकिस्तान के साथ साथ जबीउल्लाह ने भारत के साथ भी अच्छे रिश्ते की बता कही है. उसने कहा कि हमारी बस ये इच्छा है कि भारत अफगानियों के हितों के हिसाब से ही अपनी नीतियां तय करे. तालिबान प्रवक्ता ने कश्मीर को लेकर भारत को सकारात्मक रुख अपनाने की नसीहत दी. उसने कहा कि दोनों देशों के हित एक-दूसरे से जुडे हुए हैं, इसलिए हर विवादित मसलों को उन्हें मिल बैठकर सुलझाना चाहिए.