Political earthquake in Bihar: बिहार (Bihar) की राजनीति में फिलहाल भूचाल आया हुआ है. यह भूचाल राजद की तौर से लाया गया है. राजद पार्टी के प्रमुख चेहरे और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अभी हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि जबतक तेजस्वी (Tejaswi Yadav) के अगल बगल शिशुपाल और दुर्योधन जैसे लोग रहेंगे उनका बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता. इतना ही नहीं तेजप्रताप ने शुक्रवार को पहली बार अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है.
तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) ने अपने बयान में कहा है कि तेजस्वी सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं, ऐसे में उन्हें बाढ़ पीड़ितों के बीच होना चाहिए. लेकिन अपने सलाहकार संजय यादव की सलाह पर वो बाढ़ पीड़ितों को छोड़कर दिल्ली चले गए. जाहिर है तेजप्रताप का यह सवाल आरजेडी के विरोधी पार्टियों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं. यह इसलिए कि कल तक तेजस्वी के विरोधी जो सवाल उठाया करते थे आज उन्हीं के बड़े भाई तेजप्रताप ने ही तेजस्वी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
आखिर कौन है शिशुपाल और दुर्योधन: तेज प्रताप
तेजप्रताप ने अपने मन में यह ठान लिया है कि जो लोग उन्हें नजरअंदाज करेंगे या फिर उनसे पंगा लेंगे उन्हें वो एक्सपोज करेंगे. खासकर तेजप्रताप के निशाने पर अभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव है. इन्हें ही तेजप्रताप ने महाभारत का शिशुपाल और दुर्योधन कहर संबोधित किया है.
तेज प्रताप ने उठाया सवाल
न्यूज 18 से अपने इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि छात्र राजद के अध्यक्ष को बिना नोटिस देकर हटा देना पार्टी संविधान के खिलाफ है. जगदानंद सिंह पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. इसलिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव से वो निजी तौर पर बात करेंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनके इर्द-गिर्द कई चाटूकार घिरे हुए हैं और अगर पार्टी का यही रवैया रहा तो तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.
न्याय पर तेज प्रताप को यकीन
तेजप्रताप ने आगे कहा कि ऐसे लोग जबतक तेजस्वी के आसपास रहेंगे हमारा अर्जुन कामयाब नहीं होगा और बिहार का सीएम नहीं बन पाएगा. मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने आज जगदानंद सिंह और संजय यादव के साथ तेजस्वी तक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तेज प्रताप ने कहा मुझे अपने माता -पिता पर पूरा भरोसा है. उन्हें विश्वास है कि उनके साथ हर कीमत पर न्याय होगा.