पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों पर हुआ हमला: विदेश मंत्री ने कहा भारत ने करवाया है ब्लास्ट

Attack on Chinese engineers in Pakistan: पाकिस्तान ने अपनी आदत में शामिल कर लिया है कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ भी हो तो उसका सीधा ठीकरा भारत पर डाल देना है. अभी हाल ही में वहां पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस पर हुए आत्मघाती हमला हुआ जिसका पाकिस्तान ने सीधा आरोप भारत और अफगानिस्तान पर लगाया है. इस घटना में 9 चीनी इंजीनियरों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. धमाके के बाद बस गहरी खाई में गिर गई थी.

इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आरोप लगाया कि इस आत्मघाती हमले में भारत और अफगानिस्तान का हाथ है. कुरैशी ने कहा कि इस हमले में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अफगानिस्तान से लाया गया था.

कैमरों की फुटेज खंगाली

बता दें कि कु़रैशी ने कहा कि यह एक ब्लाइंड केस था, लेकिन पाकिस्तानी जांच एजेंसियों ने 36 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और करीब 1,400 किलोमीटर क्षेत्र में जांच कर इस घटना में शामिल लोगों का पता लगाने मे कामयाबी हासिल की। इसमें दो सुरक्षा एजेंसियों का हाथ था.

उन्होंने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) और अफगानिस्तान के नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (NDS) ने मिलकर इसे अंजाम दिया था. भारत ने पाकिस्तान और चीन की पाक दोस्ती के बीच दरार डालने के लिए हमारी जमीन का इस्तेमाल किया.

13 जुलाई को हुआ था आत्मघाती हमला

चीन के इंजीनियरों पर 13 जुलाई को हमला हुआ था. ये सभी डासू डैम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. चीन की कंपनी यहां सिंधु नदी पर 4,300 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. पाकिस्तान के साथ चीन की एजेंसियों ने खुद इस घटना की जांच की थी.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. तालिबानी आतंकी अफगानिस्तान के एक के बाद एक शहर पर कब्जा करते जा रहे हैं. तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान में गुरुवार (12 अगस्त) रात एक और प्रांतीय राजधानी कंधार पर कब्जा कर लिया. कंधार अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और देश की 34 में से 12वीं प्रांतीय राजधानी भी है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *