यूपी में एक और मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Deadly attack on another temple priest in UP: उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद जिले में स्थित डासना देवी मंदिर में बीते सोमवार की रात मंदिर के एक पुजारी पर जानलेवा हमला किया गया. मंदिर परिसर में ही सो रहे एक पुजारी नरेशानंद पर रात के अंधेरे में यह हमला कर उन्हें खून से लहूलुहान कर दिया गया. बाद में उसी स्तिथि में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

गौरतलब है की, बिहार (Bihar) के रहने वाले नरेशानंद सरस्वती देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती के साथ ही रहते हैं . उनके एक और साथी की गर्दन पर चाकू मारने की कोशिश हुई, लेकिन वो बच गए. महंत नरेशानंद सरस्वती पर चाकुओं से हमला किया गया है और अभी उनकी हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए गाज़ियाबाद स्थिति यशोदा अस्पताल ले जाया गया है.

बताते चले की नरेशानंद मंदिर परिसर में ही एक कमरे में रात में सो रहे थे. रात में गर्मी लगी तो वो बाहर सोने के लिए आ गये, साथ में एक अन्य लड़का भी था. यहीं पर कुछ समय बाद बाहर से आए किसी व्यक्ति ने उनके ऊपर धारदार चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. उन्हें न सिर्फ पेट में सिर्फ चाकू मारा गया बल्कि इस तरह से मारा गया जैसे उसे सिखा कर भेजा गया हो.

स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती ने हमसे बात करते हुए कहा, “पुलिस वहीं गेट पर रहती है. हम युवा गार्ड रखते थे, उन्होंने उसे हटवा कर किसी और को रखवा दिया है. खुद पता नहीं सो रहे थे या क्या कर रहे थे. ये हमला तो मुझे पर होने वाला था, लेकिन उन्हें जो मिला, उन्होंने उसे ही मारा.”

“ये वस्तुतः हम हिन्दुओं (Hindu) को संदेश दिया जा रहा है कि हम यह जगह छोड़ कर भाग जाएँ. लेकिन माँ भगवती की सौगंध है कि जब तक इस शरीर में प्राण हैं, मैं हिन्दुओं के लिए लड़ता रहूँगा. ये जिहादी हमें डराना चाहते हैं, लेकिन मैं या मेरे शिष्य डरने वाले नहीं हैं.”

आपको बताते चले की नरेशानंद जी की हालत गंभीर बनी हुई है. दूसरे लड़के की गर्दन पर चाकू के निशान हैं. सौभाग्य से उस पर चाकू मारते ही टूट गया. डासना में सिर्फ़ पाँच प्रतिशत हिन्दू बताए जाते हैं.

इस घटना के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया है. गाज़ियाबाद पुलिस के एसपी ने कहा:

“यह रात लगभग 3:30-3:45 बजे की घटना है। नरेशानंद जी डासना मंदिर में रुके हुए थे. वे बिहार के समस्तीपुर से 7 अगस्त को किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे. वे बाहर खुले में सोए हुए थे. जैसा कि बताया जा रहा है, तभी एक व्यक्ति आया और उसने उन पर चाकू से कई वार किए. जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उनकी स्थिति ठीक है, एवं उनका इलाज चल रहा है.”

एसपी ने आगे कहा:

“मामले में हम सभी पहलुओं की जाँच कर रहे हैं कि क्या कोई बाहर से आया था या कोई आसपास का व्यक्ति या जानकार ही था. सभी पहलुओं पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस एवं सीसीटीवी फुटेज भी देखते हुए जाँच की जा रही है। जो भी व्यक्त दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *