जब ऐश्वर्या राय के थप्पड़ वाले मामले पर दिया सलमान खान ने बड़ा बयान, कहा: वो मेरे थपड़ को झेल….

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर कई सारे ऐसे किस्से हैं जिनको लोग सदियों तक याद रखें है! लेकिन इनमें से एक किस्सा बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का जो कि हमेशा ही लोगों के बीच सुर्खियों में आ ही जाता है और यह रिश्ता ही ऐसा रिश्ता है जो आने वाले समय तक भी चर्चा में बना रहेगा!

क्योंकि इस रिश्ते में कई सारे खुलासे होते ही रहते हैं! वही आपको याद ही होगा कि सलमान खान बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के पीछे दीवानों की तरह पागल थे और उनसे बेहद प्यार करते थे इतना ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने सालों तक एक दूसरे को डेट भी किया है! हालांकि इन दोनों का प्यार शादी तक नहीं पहुंच पाया था और रास्ते में ही इन दोनों की प्रेम कहानी ने अपना दम तोड़ दिया था!

https://www.instagram.com/p/CXbTIH9sSJq/

ऐसे में ऐश्वर्या राय ने भी सलमान खान के ऊपर कई सारे आ रोप लगाए हैं! ऐश्वर्या राय का कहना है कि सलमान खान उनके साथ मिसबिहेव करते थे, मा-र पीट किया करते थे! तो ऐसे में इन सभी बातों पर सलमान खान की भी प्रतिक्रिया आई थी! सलमान खान के ऊपर इन मामलों को लेकर उन्होंने कभी बातें नहीं की लेकिन जब सालों के बाद एक जर्नलिस्ट से बातचीत में इसके बारे में पूछा गया था कि सबसे अधिक परेशान करने वाली बात उस समय यह थी कि आपके ऊपर हिं सा का आ रोप था और यह उस समय सभी फिल्म मैगजीन की बड़ी कहानी थी तो क्या आपने कभी किसी महिला के खिलाफ हाथ उठाया है?

https://www.instagram.com/p/BwJQE-4BqTb/

तो इस बात पर खुश सलमान खान ने पूरे मामले का जिक्र किया और जवाब भी दिया था हां अब जब उस महिला ने कह दिया है कि मैंने किया है मेरा मतलब है कि एक जर्नलिस्ट प्रभु चावला थे जिन्होंने मुझसे यह सवाल काफी पहले पूछा था और तब मैंने टेबल पीटा और वह हैरान हो गए हो कि वह टेबल टूट चुके थे मेरा मतलब यह है कि यदि मैं किसी को मा रता हूं या मैं नाराज होने वाला हूं मैं इसे हिट करने जा रहा हूं और इसे इतना बेस्ट शॉट दूंगा तो मुझे नहीं लगता कि वह इसे झेल पाते तो यह सच नहीं है!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …