Ronit Roy’s pain after remembering the Kovid period: कोरोनावायरस के बुरे प्रभाव से प्रभाव से आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक प्रभावित है. कोरोना का कहर कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी तक खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में अब अभिनेता रोनित रॉय ने कोविड (Covid) काल के बारे में बात करते हुए अपने साथ बीते वक्त का जिक्र किया है. इस बातचीत में बातचीत में अभिनेता न रोनित ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी तारीफ की.
सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक हैं रोनित
गौरतलब है कि अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy), सेलेब्स के लिए ऐस सिक्योरिटी (Ace Security) एंजेंसी भी चलाते हैं। ऐसे में टाइम्स ऑफ इंडिया के संग बातचीत के दौरान रोनित ने कहा, ‘कोविड का मुझ पर भी बहुत असर पड़ा। मार्च 2020 के लॉकडाउन के बाद मैंने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी बंद करने का फैसला लिया था.
अमिताभ बच्चन – अक्षय कुमार ने नहीं छोड़ा साथ-
रोनित ने बातचीत में आगे कहा, ‘मैंने इस बारे में अपनी पत्नी नीलम से बातचीत की तो समझ आया कि बहुत कुछ चल रहा है. किसी वर्कर की पत्नी प्रेग्नेंट है, तो किसी की मां बीमार है. ऐसे में मैंने उन सभी को सैलरी देता रहा, लेकिन मेरे क्लाइंट्स, जो कि सेलेब्स हैं, वो ही चले गए. सिर्फ अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने इस मुसीबत के वक्त में मेरा साथ नहीं छोड़ा और मैं उनका आभारी हूं.’
अभी फिलहाल रोस्टर पर कोई नहीं-
इसी कड़ी में रोनित ने आगे बताया कि जब काम दोबारा शुरू हुआ तो मैंने अपने 110 इम्प्लॉयज को वापस ड्यूटी के लिए बुलाया तो उन में से 40 ने वापस आने से मना कर दिया और कहा कि वे वापस नहीं आना चाहते. मैंने बुरे वक्त में उनका साथ दिया, आर्थिक मदद की लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ऐसा किया. एक बार फिर रोहित ने एजेंसी शुरू कर दी है, लेकिन इस बार रोस्टर पर कोई नहीं है, बल्कि सैलरी के लिए कुछ अलग प्लान तैयार किया है.
बॉलीवुड और टीवी के सफल कलाकार है रोनित-
इंटरव्यू में रोनित से जब पूछा गया कि आखिर कौनसे सेलेब्स ने उनका साथ छोड़ा तो अभिनेता ने कहा, ‘उन्होंने जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है. कुछ ने बाद में वापसी की लेकिन मैंने ही उनके साथ काम करने से मना कर दिया.’ बताते चले कि रोनित ने टीवी के साथ ही बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया है. वह सफल कलाकार भी है