जैसा कि आपको मालूम है इस समय टोक्यो ओलंपिक चल रहे हैं और ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मेडल के लिए जंग दिखने तो तय है! अगस्त महीने की 7 तारीख को जैवलिन थ्रो के फाइनल मैच में भारत के नीरज चोपड़ा ने जगह बनाई है और साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम भी टॉप 12 में रहे हैं! सबसे कमाल की बात तो यह रही है कि दोनों थ्रोअर ने अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है!
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुधवार की सुबह देश को बड़ी खुशखबरी दी है उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है! उन्होंने 86.65 मीटर का भाला फेंक कर 7 अगस्त को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है!
वहीं दूसरी ओर जर्मनी के जोनास वेटर ने 86.64 मीटर का भाला फेका था! वही पूल बी से भारत के शिवपाल क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं वहां से पाकिस्तान के नदीम अरशद ने पूल बी से ऑटोमेटिक क्वालीफाई किया है! वहीं दूसरी ओर गोल्ड मेडल के फेवरेट माने जाने वाले जोहान स्वेटर जिन्होंने साल 2021 में 7 बार 90 प्लस थ्रो किया है उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 86.64 मीटर का भाला के साथ पूल ए में दूसरे स्थान पर रहे हैं!
हालांकि, लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक और रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले त्रिनिदाद और तबागो के केशॉर्न वालकॉट अंतिम 12 में जगह बनाने में नाकाम रहे! एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नदीम अरशद ने 85.16 मीटर भाला फेंक कर शीर्ष 12 में जगह बनाई! उन्होंने ग्रुप बी में टॉप किया! वह स्वचालित रूप से अर्हता प्राप्त करने वाले छह फेंकने वालों में से एक था!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरशद पहले क्रिकेट खेला करते थे लेकिन उन्होंने नीरज से प्रेरणा लेकर जैवलिन को अपना लिया उन्होंने साल 2018 में यह भी कहा था कि वह भारतीय सुपरस्टार से प्रेरणा लेते हैं उसी मेंट में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था!