UP BJP replied to Rakesh Tikait by a tweet: तीनो कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब लखनऊ को घेरने का एलान किया है। इसी एलान को लेकर यूपी भाजपा के ट्विटर हेंडल पर पलटवार किया गया है।
ट्वीट किए गए कार्टून में बाहुबली लिखा एक आदमी किसान नेता राकेश टिकैत से कहता है, ‘सुना है लखनऊ जा रहे तुम… किमें पंगा न लिए भाई… योगी बैठ्या है बक्कल तार दिया करे और तो और पोस्टर भी लगवा दिया करे।’
आपको बता दें कि राकेश टिकैत हाल ही में एक एलान किया था कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP ) के लिए किसान अब दिल्ली की तर्ज पर ही लखनऊ का भी घेराव करेंगे और आने वाले यूपी चुनाव 2022 में जनता से भाजपा को वोट ना देने की अपील करेंगे। इस ऐलान के बाद भाजपा की तरफ से तीखा पलटवार किया गया है।
गौरतलब है कि लखनऊ में हुई एक प्रेस वार्ता में किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के आठ महीने पूरे होने पर ‘मिशन यूपी व उत्तराखंड’ स्टार्ट करने का एलान किया था। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लखनऊ में भाकियू प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि सरकार ने किसानो की नहीं सुनी तो इस आंदोलन के तहत दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ के चारों तरफ भी किसान डेरा डालेंगे और सभी रास्तो को ब्लॉक कर देंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत करके इस मिशन की शुरुआत हो रही है। कैमरा, कलम व किसान के ऊपर से वर्तमान सरकार को अपना पहरा हटाना पड़ेगा। हम बड़ा अभियान चलाएंगे कि जिन्होंने देश को अपनी गिरफ्त में ले रखा है उन्हें हटाओ। इनका व इनके साथ देने वालो का गांव-गांव शहर-शहर विरोध किया जाएगा। आगे इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी बड़ा आंदोलन होगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Indiavirals पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें