2024 में मोदी बनाम कौन, जानें ममता बनर्जी का जवाब?

Mamata banerjee answer on modi vs who in 2024 lok sabha elections: पश्चिम बंगाल की दमदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर सभी विपक्षिय दल इकट्ठा हो जाएं तो भारतीय जनता पार्टी पर भारी पड़ेंगे. उनका इशारा बीजेपी और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरफ था. इतना ही नहीं 2024 में चेहरा बनने वाले सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि वह एक साधारण सी कार्यकर्ता हैं. बनर्जी ने कहा कि वह अपना नहीं, अपनी जनता को चेहरे के रूप में देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कद काफी मजबूत है लेकिन आने वाले चुनाव में विपक्ष बीजेपी से ज्यादा मजबूत रहेगा. अच्छा दिन तो बहुत देखा, अब हम सच्चा दिन देखना चाहते हैं. कल तक लोगों ने मोदी को समर्थन किया होगा पर आगे समर्थन नहीं करेंगे. जिस घर मे मौत हुई क्या वो मोदी जी का समर्थन करेंगे?

2024 में मोदी बनाम कौन?

इस सवाल का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “में क्या कोई राजनीतिक ज्योतिष हूं? यह तो आने वाली परिस्थितियों पर ही निर्भर करेगा. किसी ना किसी को तो नेतृत्व करना ही है. उचित समय आने पर चर्चा जरूर करेंगे. मैं अपनी राय किसी पर थोपना नहीं चाहती. मैं सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर रही हूं. लालू यादव ने भी कल फोन पर बात की. रोज हम बातचीत कर रहे हैं. अभी तीन साल पड़े है. ” उन्होंने कहा, “मेरे दिल में सभी के लिए सम्मान है. सोनिया गांधी पुरे विपक्ष को एक साथ देखना चाहती हैं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “इस बार नरेंद्र मोदी से देश की सीधी टक्कर होगी. लोकतंत्र को बचाने के लिए नए चेहरे आएंगे. मैं बनारस, मथुरा, वृंदावन जाऊंगी. ये मेरा देश है. जब गुजरात से आकर मोदी जी इनसाइडर हो गए तो मैं आउटसाइडर कैसे हो सकती हु?”

पेगासस जासूसी मुद्दे पर

पेगासस जासूसी मामले पर वो कहती है कि आज के टाइम में किसी से बात करना सुरक्षित नहीं रहा है. प्रशांत किशोर को यद् करते हुए उन्होंने कहा कि PK का फोन टैप है. उन्होंने आगे कहा कि पेगासस से हमारी सुरक्षा खतरे में है. हमारी सुप्रीम कोर्ट में आस्था बनी हुई है. अच्छे जजों की निगरानी में जांच बिठाई जानी चाहिए . लेकिन हमारी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता . आज इमरजेंसी से भी ज्यादा गंभीर देश के हालात है. आज छोटे-छोटे बच्चे को भी मोबाइल की समझ है. तो फिर ये जनता पेगासस क्यों नहीं समझेगी? एक बार कोरोना खत्म होने का इंतजार है, इसके बाद सभी विपक्षी दलों को एक साथ सड़क पर उतरना होगा.

2024 की रणनीति और विजन पर क्या बोलीं?

देश के अगले लोकसभा चुनाव के वीजन और रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी काफी टाइम है कई बार छह माह का समय भी काफी होता है. आपको अभी इंतजार करना होगा. लोकतंत्र में सबसे मिलजुल कर बात करनी होगी. उन्होंने बताया, “चंद्रबाबू नायडू, जगनमोहन रेड्डी और नवीन पटनायक जैसे बड़े नेताओ से मेरे अच्छे सम्भन्ध हैं. आज साथ नहीं है पर कल तो वो मेरे साथ आ सकते हैं. जीडीपी और अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है. गैस, डीजल और पेट्रोल जैसी रोजमर्रा की चीज़ो के दाम बढ़ रहे हैं. लोगों को जिंदगी जीना मुश्किल हो गया है.

कोरोना के हालात और वैक्सीन पर?

ममता बनर्जी ने कहा कि हमें अब तक हमे 10 करोड़ टीके मिलने चाहिए थे. लेकिन अभी तक केवल 2 करोड़ टीका मिला है. ये काम राज्य सरकारों के लिए बहुत बड़ा है.

 

लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *